Expert

मानसून में छूट गया जिम? इन 9 असरदार टिप्स से घर बैठे बनाए रखें फ‍िटनेस

बारिश में जिम छूट जाए तो परेशान न हों। घर पर बॉडीवेट एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट जैसे 9 आसान ट‍िप्‍स से फिटनेस बनाए रख सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में छूट गया जिम? इन 9 असरदार टिप्स से घर बैठे बनाए रखें फ‍िटनेस


बारिश का मौसम जहां सुहाना लगता है, वहीं जिम जाने वालों के लिए यह थोड़ा सा मुश्किल भरा भी हो सकता है। कीचड़ भरी सड़कों, ट्रैफिक और लगातार होती बारिश के कारण कई लोग रोजाना जिम की रूटीन छोड़ देते हैं और धीरे-धीरे आलस हावी होने लगता है। लेकिन याद रखिए, फिटनेस सिर्फ जिम के अंदर पसीना बहाने से ही नहीं, बल्कि सही आदतों और नियमित दिनचर्या से भी बनाए रखी जा सकती है। मानसून में आपका वर्कआउट भले ही रुक जाए, लेकिन घर बैठे भी आप कुछ आसान लेकिन असरदार तरीकों से अपनी बॉडी को एक्टिव, टोन्ड और एनर्जेटिक रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 9 स्मार्ट फिटनेस टिप्स जिनकी मदद से आप बिना जिम जाए भी अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट और फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट पायल अस्‍थाना से बात की।

1. घर पर करें ये आसान वर्कआउट्स- Easy Workouts At Home

  • स्क्वैट्स (Squats)- पैरों और हिप्स को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए ये बेस्‍ट है। रोज 15-20 बार करें।
  • पुश-अप्स (Push-Ups)- बांहों, चेस्ट और शोल्डर की मसल्स टोन करने के लिए अच्‍छा है।
  • प्लैंक (Plank)- कोर और बैक मजबूत करने के लिए रोज 30-60 सेकंड तक प्लैंक होल्ड करें।
  • लंजेस (Lunges)- एक-एक पैर आगे ले जाकर किए जाने वाले ये वर्कआउट्स पैरों की मसल्स और बैलेंसिंग दोनों सुधारते हैं।
  • हाई नीज (High Knees)- स्पॉट पर खड़े-खड़े घुटनों को तेजी से ऊपर उठाएं, ये एक शानदार कार्डियो है।
  • बर्पीज (Burpees)- फैट करने का अच्‍छा तरीका है। स्क्वैट, प्लैंक और जंप का कॉम्बिनेशन है।
  • सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)- पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग, लचीलापन और फिटनेस के लिए परफेक्ट सीक्वेंस योग है।

इसे भी पढ़ें- शारीरिक स्टैमिना बढ़ाने के लिए घर पर करें ये 5 एक्सरसाइज, जानें एक्सपर्ट से

2. घर पर करें ये आसान स्‍ट्रेच‍िंग- Easy Stretching At Home

fitness-tips-at-home

  • गर्दन स्ट्रेच (Neck Stretch)- धीरे-धीरे गर्दन को दाएं-बाएं और ऊपर-नीचे झुकाएं। हर दिशा में 10-10 सेकंड रुकें, इससे गर्दन की जकड़न दूर होगी।
  • टखना घुमाना (Ankle Rotation)- पैरों को आगे फैलाकर बैठें और टखने को गोल-गोल घुमाएं, इससे पैरों की स्‍ट‍िफनेस कम होगी।
  • हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच (Forward Bend Stretch)- खड़े होकर धीरे-धीरे कमर से झुकते हुए हाथों को पैरों की तरफ ले जाएं। यह पैर और लोअर बैक को रिलैक्स करता है।
  • कैट-कैमेल स्ट्रेच (Cat-Camel Stretch)- चारों हाथ-पैरों पर आकर, पहले पीठ को ऊपर उठाएं (कैट) और फिर नीचे धंसाएं (कैमेल)। इससे रीढ़ की हड्डी, लचीली बनती है।
  • शोल्डर स्ट्रेच (Shoulder Stretch)- एक हाथ को सीने के सामने लाकर दूसरे हाथ से हल्का दबाव दें। इससे कंधों की टाइटनेस कम होती है।

3. बॉडीवेट एक्सरसाइज करें- Do Bodyweight Workouts At Home

घर पर ही पुश-अप्स, स्क्वैट्स, प्लैंक, बर्पी और लंजेस जैसी एक्सरसाइज करके आप मसल्स स्ट्रॉन्ग और बॉडी टोन बना सकते हैं। इनको करने के लिए किसी इक्विपमेंट या बड़े स्पेस की जरूरत नहीं होती।

इसे भी पढ़ें- बेली फैट घटाने के लिए घर पर ही करें ये 4 एक्सरसाइज, फिगर रहेगी मेंटेन

4. घर पर कार्डियो करें- Home Cardio Session

स्टेयर्स क्लाइम्बिंग, रस्सी कूदना (Skipping) या घर में तेज वॉकिंग जैसे कार्डियो आपको फैट बर्न करने और हार्ट हेल्थ बेहतर करने में मदद करते हैं। 20-30 मिनट रोज ट्राई करें।

5. पोषण से भरपूर डाइट लें- Healthy & Balanced Diet

वर्कआउट कम हो, तो खाने का खास ध्यान रखें। प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा तेल-मसाले से बचें और डाइट में प्रोटीन, फाइबर, सब्जि‍यां, फल और हेल्‍दी कार्ब्स को शामिल करें।

6. हाइड्रेशन का ध्यान रखें- Keep Yourself Hydrated

मानसून में हमें प्यास कम लगती है लेकिन बॉडी को पानी की जरूरत होती है। दिनभर पर्याप्त पानी और नारियल पानी, नींबू पानी जैसे हेल्‍दी ड्र‍िंक्‍स लेकर डिहाइड्रेशन और थकान से बचें।

7. नींद और रिकवरी पर गौर करें- Focus on Sleep & Recovery

अच्छी फिटनेस के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूरी है। सोने का समय फिक्स करें और शरीर को सही रिकवरी दें ताकि वह एनर्जेटिक बना रहे।

8. पोर्टेबल इक्विपमेंट यूज करें- Use Small Home Equipment

घर पर ही रज‍िस्‍टेंस बैंड, डंबल, योग बॉल या स्‍क‍िप‍िंग रोप रखें। इन छोटे-छोटे वर्कआउट्स से आप, मसल टोन और स्‍ट्रेंथ, दोनों को बरकरार रख सकते हैं।

9. स्क्रीन टाइम घटाएं- Cut Down Screen Time

बारिश में लोग घंटों मोबाइल या टीवी देखते रहते हैं। कोशिश करें क‍ि हर 30-40 मिनट बाद उठकर चलें और स्ट्रेच करें। इससे कैलोरी बर्न होती है और शरीर एक्टिव रहता है।

बारिश में जिम छूट जाना आम बात है, लेकिन फिटनेस छोड़ना नहीं चाहिए। ऊपर बताए गए सिंपल टिप्स की मदद से आप घर बैठे भी वजन कंट्रोल, मसल्स टोन और एनर्जी लेवल को बरकरार रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • 1 दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना चाहिए?

    फिटनेस बनाए रखने के लिए रोजाना 30 से 45 मिनट की एक्सरसाइज काफी होती है। अगर आपका लक्ष्य वजन घटाना या बॉडी बनाना है, तो आप 60 मिनट तक वर्कआउट कर सकते हैं।
  • बिना जिम के घर पर बॉडी कैसे बनाएं?

    घर पर बॉडी बनाने के लिए बॉडीवेट एक्सरसाइज जैसे पुश-अप्स, स्क्वैट्स, लंजेस, प्लैंक, बर्पीज करें और साथ में हाई-प्रोटीन डाइट लें।
  • क्या बिना एक्सरसाइज के हम बॉडी बना सकते हैं?

    सिर्फ डाइट बदलकर थोड़ी बॉडी टोनिंग संभव है लेकिन मजबूत मसल्स और अच्छी शेप पाने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। बिना वर्कआउट के आप वजन तो कम कर सकते हैं, लेकिन फिट, स्ट्रॉन्ग और शेप्ड बॉडी पाने के लिए कसरत करना जरूरी होता है।

 

 

 

Read Next

काम से लौटकर शाम में महसूस होती है थकान? करें ये 3 एक्सरसाइज, वापस आ जाएगी एनर्जी

Disclaimer

TAGS