Expert

डिलीवरी के बाद फिटनेस रूटीन छूटा? इन 5 टिप्स के साथ करें वापसी और पाएं परफेक्ट शेप

डिलीवरी के बाद फिटनेस रूटीन छूट गया है, तो च‍िंता न करें, कुछ आसान ट‍िप्‍स की मदद से आप दोबारा खुद को फ‍िट और एक्‍ट‍िव बना सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डिलीवरी के बाद फिटनेस रूटीन छूटा? इन 5 टिप्स के साथ करें वापसी और पाएं परफेक्ट शेप


Tips To Regain Fitness Postpartum: कुछ मह‍िलाएं ऐसा मानती हैं क‍ि ड‍िलीवरी के बाद का समय, प्रेग्नेंसी के वक्‍त से भी ज्‍यादा मुश्‍कि‍ल लगता है। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि इस दौरान शरीर र‍िकवरी और आराम चाहता है, पर नई मां की ज‍िम्‍मेदार‍ियां बहुत होती हैं। नई मां को शारीर‍िक और मानस‍िक थकान को दूर करने का समय नहीं म‍िलता। इन सब के बीच उनकी हेल्‍थ कहीं पीछे छूट जाती है, वे अपनी फ‍िटनेस जर्नी शुरू नहीं कर पातीं और एक्‍सरसाइज बीच में ही छूट जाती है। हालांक‍ि ड‍िलीवरी के बाद दोबारा फ‍िटनेस जर्नी शुरू कर देने से शरीर, तो एक्‍ट‍िव बनेगा ही साथ ही शारीर‍िक क्षमता भी बढ़ेगी। अगर आप भी ड‍िलीवरी के बाद अपनी फ‍िटनेस जर्नी शुरू करने जा रही हैं, तो यह लेख आपके ल‍िए है। इस लेख के जर‍िए जानेंगे क‍ि ड‍िलीवरी के बाद अपनी फ‍िटनेस जर्नी की शुरुआत कैसे कर सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Ozefit Director, Australia & Certified Fitness Coach Payal Asthana से बात की।

1. वॉक से शुरुआत करें- Start with Walking After Postpartum

प्रेग्नेंसी के बाद दोबारा फ‍िटनेस जर्नी शुरू करने जा रही हैं, तो वॉक से शुरू करें। पैदल टहलने के फायदे ढेरों हैं। हल्‍की वॉक करेंगी, तो शरीर एक्‍ट‍िव रहेगा और शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। द‍िनभर में 15 म‍िनट की वॉक से शुरू करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं। सीडीसी (CDC) के एक शोध अनुसार, मध्यम-तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधियाँ जैसे तेज वॉक, ड‍िलीवरी के बाद महिलाओं के लिए सुरक्षित और लाभकारी हैं, जो दिल और फेफड़ों को स्वस्थ रखती हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद करती हैं।

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद सुरक्षित तरीके से कैसे शुरू करें कसरत, जानें पोस्टपार्टम फिटनेस एक्सपर्ट सुचेता पाल से

2. प्रसवोत्तर योग करें- Start Postnatal Yoga After Postpartum

postpartum-fitness-tips-in-hindi

ड‍िलीवरी के बाद, सेतु बंधासन, सुप्त बद्ध कोणासन, शवासन जैसे योग कर सकती हैं। बालासन और मार्जरीआसन जैसे योग करने से पीठ दर्द में आराम म‍िलता है। ये मानसिक शांति और लचीलापन भी बढ़ाती हैं।

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद हर महिला को करवाना चाहिए अभ्यंग (आयुर्वेदिक मालिश), डॉ. चंचल शर्मा ने बताए इसके ढेरों फायदे

3. स्ट्रेचिंग करें- Try To Do Stretching After Postpartum

Fitness Coach Payal Asthana ने बताया क‍ि ड‍िलीवरी के बाद, स्पाइनल ट्विस्ट स्ट्रेच, हिप फ्लेक्सर स्ट्रेच, सीटेड फारवर्ड बेंड, चेस्ट ओपनर स्ट्रेच और कैट–काउ स्ट्रेच आद‍ि कर सकते हैं। हल्की स्ट्रेचिंग मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और जकड़न को दूर करती है। हर वर्कआउट से पहले और बाद में इसे जरूर करें। इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उतनी ही स्‍ट्रेच‍िंग करें ज‍िससे शरीर पर जोर न पड़े।

4. कोर स्ट्रेंथ बढ़ाएं- Strengthen Your Core After Postpartum

ड‍िलीवरी के बाद कोर स्ट्रेंथ बढ़ाएं। ब्रिज पोज और क्रंचेज, पेट की मांसपेशियों को फिर से एक्टिव करती हैं। धीरे-धीरे कोर स्ट्रेंथ बढ़ने से बैक पेन भी कम होगा। आर्म्स और लेग्स के लिए हल्की ट्रेनिंग करें। हल्के डंबल या बॉडी वेट एक्सरसाइज से हाथ-पैर मजबूत होते हैं। यह रोज की गतिविधियों को आसान बनाता है।

5. लो-इंपैक्ट कार्डियो करें- Try Low Impact Cardio After Postpartum

स्टेशनरी साइक्लिंग, ब्र‍िस्‍क वॉक, लो-इंपैक्ट एरोबिक्स जैसी हल्‍की एक्‍सरसाइज, ड‍िलीवरी के बाद कर सकती हैं। इसके अलावा स्टेपिंग, साइक्लिंग या हल्की एरोबिक एक्सरसाइज को करना भी फायदेमंद है, इनसे कैलोरी बर्न होती है। ये जोड़ों पर दबाव डाले बिना शरीर को टोन करती हैं।

निष्कर्ष:
हम समझते हैं क‍ि ड‍िलीवरी के बाद फ‍िटनेस रूटीन में लौटना आसान नहीं है, लेक‍िन छोटे-छोटे कदम उठाकर और ऊपर बताए गए ट‍िप्‍स की मदद से आप फ‍िटनेस रूटीन में वापसी कर सकती हैं और खुद को दोबारा फ‍िट होते हुए देख सकती हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • प्रसवोत्तर व्यायाम क्या हैं और कब शुरू करना चाहिए?

    सामान्‍य प्रसव के बाद, आमतौर पर 6 हफ्ते या सी-सेक्‍शन के बाद लगभग 8 से 10 हफ्ते बाद, डॉक्‍टर की सलाह लेकर इसे शुरू करना चाह‍िए। डि‍लीवरी के बाद ज‍िन एक्‍सरसाइज को करने से शरीर को मजबूती म‍िलती है, उसे प्रसवोत्तर व्यायाम कहते हैं। 
  • क्या प्रसवोत्तर अवधि वजन घटाने को ट्रिगर कर सकती है?

    हां ड‍िलीवरी के बाद हार्मोनल बदलाव के कारण वजन घटाने की प्रक्र‍िया में रुकावट आ सकती है। हालांक‍ि वजन घटाना नामुमक‍िन नहीं है। हेल्‍दी डाइट और लाइफस्‍टाइल की की मदद से वजन घटाने में मदद म‍िल सकती है।
  • प्रसव के बाद वजन कैसे कम करें?

    ड‍िलीवरी के बाद वजन कम करने के ल‍िए वॉक करें, योग करें, पेल्‍‍व‍िक फ्लोर एक्‍सरसाइज करें। अपनी नींद और हाइड्रेशन का ख्‍याल रखें और हेल्‍दी डाइट का सेवन करें। कोश‍िश करें क‍ि जंक फूड का सेवन कम से कम करें।

 

 

 

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में खस का पानी पीना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS