Doctor Verified

फिटनेस लक्ष्‍य पूरा करने के ल‍िए सेहत पर भारी पड़ सकती है ओवरट्रेनिंग, इन 5 ट‍िप्‍स से करें बचाव

फिटनेस लक्ष्‍य बनाते समय ओवरट्रेनिंग से बचें। सही वर्कआउट रूटीन, पोषण, आराम, स्ट्रेचिंग, स्मार्ट वर्कआउट और ट्रेनर की मदद लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटनेस लक्ष्‍य पूरा करने के ल‍िए सेहत पर भारी पड़ सकती है ओवरट्रेनिंग, इन 5 ट‍िप्‍स से करें बचाव


फिटनेस के लक्ष्‍य को हासिल करना हम सभी की प्राथमिकता होती है, लेकिन कई बार इसके चक्कर में हम ओवरट्रेनिंग (Overtraining) कर बैठते हैं, जो न केवल हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, बल्कि हमारे फिटनेस लक्ष्‍य को भी प्रभावित करता है। ओवरट्रेनिंग का मतलब है शरीर को बिना सही आराम दिए ज्‍यादा मेहनत करना, जिससे थकान, चोट, स्‍ट्रेस और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द हो सकता है। यहां हम कुछ टिप्स देंगे, जो आपको ओवरट्रेनिंग से बचने में मदद करेंगे और फिटनेस लक्ष्‍य को सही तरीके से हासिल करने के ल‍िए भी फायदेमंद साब‍ित होंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर की नि‍वासी और फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट पायल अस्‍थाना से बात की।

1. संतुलित वर्कआउट रूटीन बनाएं- Make Balanced Workout Routine

फिटनेस के लक्ष्‍य को पाने के लिए एक संतुल‍ित वर्कआउट रूटीन जरूरी है। अगर आप लगातार एक ही एक्सरसाइज करते रहते हैं, तो शरीर थक सकता है और ओवरट्रेनिंग हो सकती है। इसके बजाय, आपको अपने वर्कआउट में बदलाव लाने चाह‍िए। उदाहरण के लिए, हफ्ते में तीन बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और दो बार कार्डियो एक्‍सरसाइज करने की आदत डालें। इस प्रकार शरीर के विभिन्न मसल्स को काम करने का मौका मिलेगा और आप ओवरट्रेनिंग से बचेंगे।

इसे भी पढ़ें- रोजाना कितनी देर एक्सरसाइज करना जरूरी है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

2. रेस्ट और रिकवरी को महत्व दें- Rest and Recovery

वर्कआउट के दौरान शरीर में सूजन और स्‍ट्रेस जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं, जिससे मांसपेशियों को आराम की जरूरत होती है। अगर आप लगातार बिना आराम क‍िए एक्सरसाइज करते रहते हैं, तो यह ओवरट्रेनिंग का कारण बन सकता है। हर हफ्ते कम से कम, एक या दो दिन का आराम चाहिए ताकि शरीर पूरी तरह से रिकवर कर सके। यह मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए भी जरूरी है, क्योंकि मांसपेशियां वर्कआउट के दौरान टूटती हैं और आराम के दौरान बढ़ती हैं।

3. सही पोषण लें- Get Proper Nutrition

फिटनेस के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए सही पोषण जरूरी है। अगर आप शरीर को जरूरी पोषण नहीं देंगे, तो वर्कआउट के बाद रिकवरी की प्रक्रिया धीमी हो सकती है, जिससे ओवरट्रेनिंग का खतरा बढ़ सकता है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट्स का संतुलित सेवन करें। इसके अलावा, पानी पीने की आदत डालें ताकि शरीर में हाइड्रेशन बना रहे और मांसपेशियों की रिकवरी अच्छे से हो सके।

4. ओवरट्रेनिंग के लक्षणों को पहचानें- Identify Overtraining Symptoms

how-to-prevent-over-training

ओवरट्रेनिंग के कुछ लक्षण होते हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आप लगातार थका हुआ महसूस कर रहे हैं, नींद में कमी हो रही है, मांसपेशियों में दर्द बना रहता है और मानसिक थकान महसूस होता है, तो यह ओवरट्रेनिंग के संकेत हो सकते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से शरीर में चोट लग सकती है या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अगर आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो अपनी ट्रेनिंग को कम कर दें और आराम लें।

5. कसरत से पहले और बाद में स्ट्रेचिंग करें- Stretching Before and After Exercise

स्ट्रेचिंग से मांसपेशियां लचीली रहती हैं और शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसके अलावा, यह चोट से बचने में भी मदद करता है। एक्‍सरसाइज से पहले और बाद में स्ट्रेचिंग करने की आदत डालें। इससे शरीर में दर्द और जकड़न कम होगी और रिकवरी भी बेहतर होगी। ओवरट्रेनिंग से बचने के लिए यह एक असरदार तरीका है, क्योंकि यह मांसपेशियों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है।

ओवरट्रेनिंग से बचने के लिए संतुलित वर्कआउट, पर्याप्त आराम और सही पोषण जैसे कदम उठाने की जरूरत है। अगर आप इन टिप्स का पालन करेंगे, तो आप अपने फिटनेस लक्ष्‍य को बिना किसी शारीरिक या मानसिक परेशानी के आसानी से पूरा कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं कि‍ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

उर्धव धनुरासन करना मेंटल हेल्थ के लिए होता है फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें करने का सही तरीका

Disclaimer