Doctor Verified

सिर में भारीपन का इलाज क्‍या है? डॉक्टर से जानें

सिर में भारीपन का कारण थकान, स्‍ट्रेस, साइनस या बीपी का संकेत हो सकता है। सही जांच और इलाज से राहत मिलती है, इसे नजरअंदाज न करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में भारीपन का इलाज क्‍या है? डॉक्टर से जानें


सिर में भारीपन, एक आम समस्या है, जिसे लोग अक्सर थकान, नींद की कमी या स्‍ट्रेस से जोड़कर टाल देते हैं। लेकिन जब यह समस्या बार-बार हो या लंबे समय तक बनी रहे, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति का संकेत हो सकती है। लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव बताती हैं क‍ि कई बार यह माइग्रेन, साइनस, ब्लड प्रेशर की गड़बड़ी, डिहाइड्रेशन या यहां तक कि न्यूरोलॉजिकल समस्या की ओर भी इशारा कर सकता है। बहुत से लोग घरेलू उपायों से राहत पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर यह तकलीफ लगातार बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है। मेडिकल जांच और इलाज से न सिर्फ कारण का पता लगाया जा सकता है, बल्कि सही दवाओं और थेरेपी से इसका इलाज भी संभव है। इस लेख में हम डॉक्टरों की राय और मेडिकल दृष्टिकोण से जानेंगे कि सिर के भारीपन का कारण क्‍या हो सकता है, इसकी जांच कैसे होती है और इलाज के तरीके कौन-कौन से हैं।

सिर में भारीपन के कारण- Head Heaviness Causes

डॉक्टरों के अनुसार सिर में भारीपन कोई रोग नहीं, बल्कि किसी समस्या का लक्षण होता है। इसके प्रमुख कारण हैं-

  • साइनस कंजेशन की वजह से नाक और माथे में जमा हुआ बलगम सिर को भारी बना देता है।
  • हाई बीपी या लो ब्लड प्रेशर के कारण सिर में अजीब-सा भारीपन और चक्कर जैसा महसूस होता है।
  • माइग्रेन, टेंशन हेडेक, मानसिक तनाव और नींद की कमी से सिर का भारी लगना आम बात है।
  • सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस होने पर गर्दन की हड्डियों में दिक्कत होने से भी सिर भारी महसूस हो सकता है।
  • डिहाइड्रेशन, कमजोरी और पोषण की कमी से भी ये लक्षण उभरते हैं।

इसे भी पढ़ें- लगातार हो रहा सिरदर्द तो अपनाएं ये 6 असरदार टिप्स, जल्द मिलेगा आराम

मेडिकल जांच से जानें स‍िर में भारीपन का कारण- Check Up For Head Heaviness

head-heaviness-treatment

  • ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग
  • एमआरआई या सीटी स्‍कैन, अगर न्यूरोलॉजिकल समस्या का संदेह हो
  • एक्‍स-रे और ईएनटी की जांच
  • थायरॉयड, डायब‍िटीज, विटामिन-डी या बी12 लेवल कम होने पर ब्‍लड टेस्‍ट क‍िया जाता है
  • आंखों की कमजोरी या प्रेशर की जांच
  • इन टेस्‍ट की मदद से डॉक्टर यह तय करते हैं कि समस्या शारीरिक है, न्यूरोलॉजिकल है या लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है।

स‍िर में भारीपन का इलाज- Head Heaviness Treatment

  • साइनस या एलर्जी के लिए डॉक्‍टर एंटीहिस्टामाइन दवाएं लेते हैं।
  • माइग्रेन के लिए डॉक्‍टर पेन किलर दे सकते हैं।
  • हाई बीपी की दवाएं।
  • डिप्रेशन या एंग्जाइटी के मामले में एंटी-एंग्जाइटी मेडिकेशन।
  • अगर गर्दन से जुड़ी समस्या है, तो फिजियोथेरेपी और गर्दन की एक्‍सरसाइज से राहत मिल सकती है।
  • डॉक्टर मरीज को पर्याप्त पानी पीने, हल्का खाना खाने और विटामिन्स लेने की सलाह देते हैं।
  • तनाव और चिंता की स्थिति में मनोचिकित्सक की मदद ली जाती है।

डॉक्टर को कब दिखाएं?- When to See Doctor

  • सिर में भारीपन के साथ उल्टी या तेज दर्द
  • देखने, बोलने या सुनने में परेशानी
  • बार-बार चक्कर या बेहोशी
  • हाथ-पैर सुन्न होना
  • लगातार बुखार या गर्दन में जकड़न
  • ये संकेत किसी गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक या मेनिनजाइटिस की ओर इशारा कर सकते हैं।

सिर में भारीपन एक आम लेकिन जरूरी लक्षण है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर घरेलू उपायों से राहत न मिले या यह समस्या बार-बार हो, तो मेडिकल जांच और इलाज जरूरी है। सिर का लगातार भारी महसूस होना सिर्फ एक लक्षण नहीं, एक संकेत है जिसे अनदेखा करना आपकी सेहत के लिए हान‍िकारक हो सकता है। इसल‍िए लक्षण महसूस होने पर तुरंत इलाज करवाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • सिर भारी होने के क्या कारण हो सकते हैं?

    सिर भारी लगने के पीछे साइनस, नींद की कमी, मानसिक तनाव, हाई या लो ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस या डिहाइड्रेशन जैसे कारण हो सकते हैं। यह एक कॉमन लक्षण है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • सिर में भारीपन के लक्षण

    भारीपन के साथ सिर में दबाव महसूस होना, आंखों पर भार लगना, ध्यान न लगना, हल्का चक्कर आना, सुस्ती, गर्दन में अकड़न और कभी-कभी मतली या बेचैनी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यह मानसिक थकान से भी जुड़ा हो सकता है।
  • सिर में भारीपन का इलाज

    इलाज कारण पर निर्भर करता है। डॉक्टर ब्लड प्रेशर मॉन‍िटर‍िंग, दर्द निवारक दवा, फिजियोथेरेपी, साइनस दवा, विटामिन सप्लीमेंट या माइग्रेन ट्रीटमेंट देते हैं। स्‍ट्रेस हो, तो काउंसलिंग या मेडिटेशन से भी आराम मिल सकता है।

 

 

 

Read Next

हार्ट ब्लॉकेज और हार्ट अटैक में क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer