प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु लगातार मूवमेंट करते रहते हैं और पेट में अपनी पोजीशन भी बदलते रहते हैं। खासकर दूसरी और तीसरी तिमाही में भ्रूण अपने पोजीशन बहुत ज्यादा बदलने लगते हैं, जिसे मां अपने गर्भ में आसानी से महसूस करती है। नॉर्मल डिलीवरी के लिए जरूरी है कि बच्चे के सिर की पोजीशन प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में नीचे की ओर आ जाए। ऐसे में कई बार महिलाएं सोचती हैं कि वे गर्भ में बच्चे का सिर नीचे होने के लक्षण क्या होते हैं या उन्हें कैसे पता चल सकता है कि बच्चे का सिर नीचे की ओर आ गया है? ऐसे में आइए जयपुर के दिवा अस्पताल और आईवीएफ केंद्र की प्रसूति एवं स्त्री रोग की विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता (Dr. shikha gupta, Laparoscopic surgeon and IVF specialist, DIVA hospital and IVF centre) से जानते हैं कि गर्भावस्था में बच्चे का सिर नीचे आने के लक्षण क्या है?
गर्भावस्था में बच्चे का सिर नीचे आने के लक्षण - Symptoms of baby turning head down in womb in hindi
डॉ. शिखा गुप्ता के अनुसार, "प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का सिर नीचे आना नॉर्मल डिलीवरी के लिए बहुत जरूरी है।" इसलिए, अगर आपके शरीर में ये लक्षण नजर आए तो समझ जाए बच्चे का सिर नीचे की ओर आ रहा है-
1. पेट के आकार में बदलाव
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में बच्चे का सिर नीचे की ओर आने पर महिला के पेट के आकार में बदलाव आता है। इसे लाइटनिंग या ड्रॉपिंग के रूप में भी जाना जाता है। जब बच्चा प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में नीचे की ओर खिसकता है तो बाहर निकला हुआ पेट भी बाहर की ओर खिसका हुआ दिखाई देता है। इस बदलाव को लोग आसानी से देख सकते हैं और आप भी महसूस कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में पेट के बाएं निचले हिस्से में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें मैनेज करने के टिप्स
2. बार‑बार पेशाब आना
प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण के नीचे आने पर महिला को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। दरअसल, बच्चे के नीचे आने पर महिला के पेल्विस पर दबाव पड़ता है, जो ब्लेडर पर भी प्रेशर डालता है और महिला को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
3. चलने में मुश्किल होना
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में बच्चे का सिर नीचे आने पर पेल्विस और हिप्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिसके कारण महिला को चलने में मुश्किल होती है।
4. पीठ में दर्द
प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का सिर नीचे आने का एक बड़ा संकेत पीठ दर्द है, खासकर अगर पीठ में दर्द तेज हो। बता दें कि, जब शिशु का सिर नीचे की ओर आता है तो वह श्रोणि में जाता है और इस प्रक्रिया के दौरान, कुछ महिलाओं को पीठ के निचले हिस्से में दबाव महसूस होता है या तेज दर्द होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में चिकनगुनिया के कारण पड़ सकता है भ्रूण पर असर? डॉक्टर से जानें
5. वजाइनल डिस्चार्ज
प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का सिर नीचे आने पर महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज यानी वजाइनल डिस्चार्ज एक सामान्य प्रक्रिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइनल डिस्चार्ज में रंग, मात्रा और बनावट में बदलाव आ सकता है।
निष्कर्ष
प्रेग्नेंसी के आखिरी तिमाही में बेबी का सिर नीचे आने के लक्षण के रूप में आपका शरीर ये संकेत दे सकता है। इसलिए, अगर आप घर पर बच्चे की पोजीशन कैसे चेक करें? इस बारे में सोच रहे हैं तो इन लक्षणों पर ध्यान दे सकते हैं। लेकिन, अगर आपको कोई समस्या ज्यादा महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik
FAQ
प्रेग्नेंसी में बच्चा नीचे हो तो क्या करना चाहिए?
प्रेग्नेंसी में बच्चा नीचे होने पर कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए और डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। अगर बच्चा ब्रीच पोजीशन में है तो डॉक्टर ECV प्रक्रिया की मदद से बच्चे के सिर को नीचे की तरफ करने की कोशिश कर सकते हैं या सिजेरियन डिलीवरी की सलाह दे सकते हैं।बच्चा पेट के निचले हिस्से में कब होता है?
प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा पेट के निचले हिस्से में तब होता है, जब वह नीचे की ओर मुड़ जाता है, यह आमतौर पर प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही के आखिर में होता है।बच्चा नीचे आने के कितने दिन बाद डिलीवरी होती है?
प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा नीचे आने के बाद डिलीवरी होने का समय महिला की अवस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। आमतौर पर, बच्चा प्रेग्नेंसी के 36वें या 40वें हफ्ते के बीच नीचे आता है, और डिलीवरी इसके दौरान कभी भी हो सकती है।