Left Lower Abdomen Pain During Ninth Month Of Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में उतार-चढ़ाव बने रहना सामान्य होता है। कभी मूड स्विंग्स होते हैं, तो कभी कमर दर्द। कभी-कभी प्रेग्नेंसी की आखिरी तिमाही में महिला के लिए सही तरह से सोना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नौवें महीने तक आते-आते बच्चे का भार काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में महिला के लिए झुकना या लंबे समय तक खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि सोने की पोजिश्न पर भी महिलाओं को काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। कुछ महिलएं नौवें महीने में शिकायत करती देखी जाती हैं कि उनके पेट के बाईं ओर निचले हिस्से में दर्द होता है। आमतौर पर नौवें महीने में पेट दर्द को कोई भी हल्के में नहीं लेता है। इसे लेबर पेन से जोड़कर देखा जाता है। सवाल है, अगर ऐसा किसी महिला के साथ हो, तो उन्हें क्या करना चाहिए? इस लेख में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में पेट के बाईं ओर निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है और ऐसी स्थिति में क्या करें।
प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में बाएं निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?- Causes Of Left Lower Abdomen Pain During Ninth Month Of Pregnancy In Hindi
लिग्मेंट्स में खिंचाव
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में यूट्रस पूरी तरह एक्सपैंड हो जाता है। इस स्थिति में महिला के पेट के निचले हिस्से के लिग्मेंट्स में खिंचाव आ सकता है, जिस वजह से बाएं निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। कभी-कभी यह दर्द सामान्य महसूस होता। वहीं, कुछ मामलों में यह दर्द तीव्र और चुभने वाला प्रतीत होता है। यही नहीं, दर्द इतना गंभीर भी हो सकता है कि ग्रोइन एरिया और नितंब के इर्द-गिर्द भी यह महसूस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान खून की कमी पूरा करने के लिए क्या करें?
कब्ज की समस्या
प्रेग्नेंसी के दौरान कब्ज की समस्या भी बहुत सामान्य तौर पर देखी जाती है। वैसे भी नौवें महीने में बच्चा पूरी तरह विकसित हो चुका होता है। ऐसे में शरीर के सभी अंग पर दबाव पड़ता है। डाइजेस्टिव ट्रैक्ट पर भी यह असर देखने को मिलता है। ऐसे में पाचन क्षमता प्रभावित होती है, जिससे कब्ज जैसी समस्या हो सकती है। कई बार कब्ज की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि महिला को पेट में दर्द महसूस होता है। कभी-कभी यह दर्द पेट के निचले हिस्से की बाईं ओर महससू हो सकता है।
यूरिन इंफेक्शन
अगर प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में किसी महिला को यूरिन इंफेक्शन हो जाता है, तो भी पेट में बाएं निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। हालांकि, यूरिन इंफेक्शन होने पर पेट के निचले हिस्से और कमर में दर्द होता है। इसके अलावा, पेशाब करने के दौरान जलन और खुजली बनी रहती है। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी के दौरान यूटीआई होना सही नहीं है। अगर समय पर यूटीआई का इलाज न किया जाए, तो यह ब्लैडर तक पहुंच सकता है, जो गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, यूटीआई होने पर जितना जल्दी हो, अपना इलाज करवाएं।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की दूसरी और तीसरी तिमाही में अक्सर होने लगता है पेट के निचले हिस्से में दर्द, जानें इसके कारण
प्रसव पीड़ा
प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में प्रसव पीड़ा भी पेट के बाएं निचले हिस्से में दर्द का कारण बन सकता है। आपको बता दें कि प्रसव पीड़ा निरंतर नहीं बना रहता है। यह आता-जाता दर्द होता है। कभी यह दर्द सहनीय होता है, तो कभी असहनीय हो जाता है। ऐसा आमतौर पर 37वें सप्ताह के पहले होता है। इस दौरान लोअर बैक पेन भी होता है। अगर ऐसा दर्द आपको महसूस हो, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में पेट के बाएं निचले हिस्से में दर्द होने पर क्या करें
- दर्द के साथ-साथ अन्य लक्षणों पर भी गौर करें।
- अगर पेट के बाएं निचले हिस्से में दर्द होने के साथ-साथ बुखार, कंपकंपी छूटे, तो बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं।
- अगर पेट दर्द होने के साथ-साथ ब्लीडिंग हो, तो इसे हल्के में न लें।
- पेट दर्द ही नहीं, वजाइनल डिस्चार्ज की तरफ भी ध्यान दें। अगर असामान्य तरीके से वजाइनल डिस्चार्ज हो रहा है, तो इसकी अनदेखी न करें।
- अगर पेट के बाएं निचले हिस्से में असहनीय दर्द हो रहा है, तो एक्सपर्ट से मिलने में दरी न करें।