Is It Normal to Have Lower Abdominal Pain During Periods: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान शारीरिक और मानसिक समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं, इस दौरान महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आम है। लेकिन, कुछ महिलाओं को इस दौरान पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द उठता है, ऐसा क्यों होता है? आइए, दिल्ली के आनंद निकेतन में स्थित गायनिका: एवरी वुमन मैटर की सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन से जानते हैं इसके बारे में-
पीरियड्स में पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?- Causes of Lower Abdominal Pain During Periods in Hindi
पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बेहद आम है। दरअसल, पीरियड्स के दौरान गर्भाशय की मांसपेशियों में संकुचन हो जाता है। यह पेट के निचले हिस्से में दर्द का एक मुख्य कारण हो सकता है। यानी गर्भाशय की मांसपेशियों में संकुचन की वजह से पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। आपको बता दें कि मासिक धर्म के दौरान, गर्भाशय अपनी परत को बाहर निकालने के लिए सिकुड़ता है।
पीरियड्स के दौरान शरीर हार्मोन का उत्पादन करता है। इससे गर्भाशय में संकुचन होता है। इससे गर्भाशय की परत बाहर निकलती है। इसी की वजह से पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है। यह पैर दर्द और पीठ में दर्द का कारण भी बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान कमर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसका कारण
अगर किसी महिला को पीसीओएस की समस्या है, तो इस स्थिति में पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है।
इसके अलावा, एंडोमेट्रियोसिस, गर्भाशय फाइब्रॉइड जैसी समस्याओं के कारण भी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हो सकता है।
वैसे तो पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना सामान्य है, लेकिन अगर आपको इस दौरान तेज और गंभीर दर्द का अनुभव हो तो इसे बिलकुल नजरअंदाज न करें। इस स्थिति में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चहािए। दर्द से राहत पाने के लिए आप गर्म सिंकाई कर सकते हैं।