पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है? जानें 6 कारण

Abdominal Pain Near Navel Causes: पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जानें, नाभि के नीचे पेट में दर्द होने के कारण-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 14, 2023 17:41 IST
पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है? जानें 6 कारण

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Causes of Abdominal Pain Near Navel: पेट के निचले हिस्से में दर्द होने का मतलब है, नाभि के नीचे दर्द हो रहा है। अकसर नाभि के नीचे दर्द होना पेट में खराबी की निशानी होती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हमेशा पेट में खराबी की वजह से ही पेट के निचले हिस्से में दर्द हो। इसके कई अन्य गंभीर कारण भी हो सकते हैं। पेट के आसपास कई ऐसे अंग होते हैं, जिसकी वजह से आपको निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। इन अंगों में मूत्राशय, गर्भाशय और अंडाशय शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से नाभि के नीचे पेट दर्द के कारण क्या हो सकते हैं? या फिर पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है? पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण (Abdominal Pain Near Navel Causes in Hindi)-

पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण- Causes of Abdominal Pain Near Navel in Hindi

पेट के निचले हिस्से में छोटी आंत, बड़ी आंत और मलाशय होता है। अगर इन अंगों में किसी तरह की परेशानी होती है, तो पेट के निचले हिस्से या नाभि के नीचे दर्द हो सकता है। 

1. गैस्ट्रोएंटेराइटिस

गैस्ट्रोएंटेराइटिस को सामान्य भाषा में पेट का फ्लू (Stomach Flu in Hindi) भी कहा जाता है। इसकी वजह से भी आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह समस्या आमतौर पर वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से हो सकती है। इसकी वजह से आपके पेट और आंतों की परत पर सूजन आ सकती है, जो दर्द का कारण बन सकता है। इस स्थिति में आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द के साथ ही उल्टी, भूख न लगना, बुखार, जी मिचलाना जैसे लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है। अगर आपको भी यह दिक्कत हो, तो पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं।  

इसे भी पढ़ें - पेट में सूजन और जलन हो सकते हैं गैस्ट्राइटिस का संकेत, जानें इससे राहत पाने के 5 घरेलू उपाय

2. हर्निया

हर्निया भी पेट के निचले हिस्से में होने वाले दर्द का एक कारण बन सकता है। इसकी वजह से आपके पेट के आसपास उभार और सूजन नजर आ सकती है। हर्निया में पेट और कमर दोनों में दर्द हो सकता है। हर्निया एक गंभीर स्थिति होती है, इसलिए अगर आपको तेज दर्द हो तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। कब्ज और मूत्र त्याग करते समय दर्द होना भी हर्निया के लक्षण हो सकते हैं। 

3. पीरियड्स

महिलाओं को पीरियड्स की वजह से भी नाभि के आसपास दर्द महसूस हो सकता है। पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द होना बेहद आम है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको अचानक से पेट में काफी ज्यादा दर्द हो, तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें। यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है, भले ही यह पीरियड्स के दौरान ही क्यों न हो। 

4. यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन)

यूटीआई की वजह से भी पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह बैक्टीरिया के कारण होता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यूटीआई का सामना अधिक करना पड़ता है। यूटीआई होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द के साथ-साथ पेशाब करने में जलन, खुजली जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करेँ।

इसे भी पढ़ें - अमलतास की चटनी खाने से दूर होती है कब्ज और सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका

5. कब्ज बनना

कब्ज एक ऐसी स्थिति है, जो महिला और पुरुष दोनों में से किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसकी वजह से पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। दर्द के साथ-साथ आपके नाभि में असहज और ऐंठन भी हो सकता है। यह स्थिति दर्दनाक हो सकती है और आपको मल त्याग में दिक्कत हो सकती है। इसलिए अगर आपको अकसर ही कब्ज और पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या रहती है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। 

6. किडनी की पथरी

किडनी में पथरी की वजह से आपकी छोटी और बड़ी आंत प्रभावित हो सकती है। जिसकी वजह से पेट के निचले हिस्से में काफी तेज दर्द हो सकता है। अगर आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ रही है, तो अपना तुरंत इलाज करें। 

पेट के निचले हिस्से या फिर नाभि में दर्द होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती  है। ताकि आगे होने वाली गंभीर परेशानियों से बचा जा सके।

Disclaimer