गर्मी या मौसम बदलते ही बहुत से लोगों को सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में खुजली, जलन, रैशेज या परतदार त्वचा जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कई बार यह सिर्फ डैंड्रफ नहीं होता, बल्कि एलर्जी की गंभीर शुरुआत हो सकती है। सिर पर बार-बार खुजली या जलन होने को लोग मामूली मानकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन जब ये परेशानी लगातार बनी रहती है या बढ़ती जाती है, तो यह संकेत हो सकता है कि स्कैल्प में कोई एलर्जी या इंफेक्शन हो रहा है। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा बताते हैं कि यह जानना दिलचस्प है कि सिर की एलर्जी की वजह सिर्फ प्रदूषण या पसीना ही नहीं होता, बल्कि हेयर प्रोडक्ट्स, डाइट, हार्मोनल बदलाव और यहां तक कि कुछ दवाएं भी इसका कारण बन सकती हैं। ऐसे में सिर में होने वाली इस एलर्जी को सिर्फ घरेलू उपायों से कंट्रोल करना काफी नहीं होता, बल्कि इसके पीछे की असली वजह समझना और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम जानेंगे स्कैल्प एलर्जी के कारण, इसके लक्षण, डॉक्टर द्वारा सुझाए जाने वाले इलाज और कुछ आसान घरेलू उपाय जो राहत दे सकते हैं।
सिर में एलर्जी के कारण- Causes of Head Allergy
- कई बार शैंपू, हेयर डाई या सीरम में मौजूद केमिकल्स जैसे पैराबेन्स, सल्फेट्स, या आर्टिफिशियल खुशबू स्किन पर रिएक्ट कर देते हैं।
- गर्मियों में पसीना और सर्दियों में रूखापन स्कैल्प को प्रभावित करता है, जिससे एलर्जी हो सकती है।
- लंबे समय तक स्कैल्प साफ न रखने या गीले बालों को बार-बार बांधने से फंगल ग्रोथ बढ़ सकती है। इससे फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है।
- ज्यादा ऑयली, जंक फूड या विटामिन-बी की कमी भी स्किन एलर्जी को ट्रिगर कर सकती है।
- किशोरावस्था, प्रेग्नेंसी या मेनोपॉज के समय हार्मोन बदलाव स्किन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर में खुजली का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर प्रोडक्ट्स, तुरंत बंद करें इस्तेमाल
सिर में एलर्जी के लक्षण- Symptoms of Head Allergy
- लगातार सिर में खुजली या जलन होना।
- सिर की त्वचा पर रेडनेस या सूजन वाले चकत्ते होना।
- स्कैल्प से सफेद पपड़ी का निकलना।
- बालों का झड़ना या स्कैल्प में दर्द महसूस होना।
- खुजली करने पर स्किन छिल जाना या घाव बनना।
डॉक्टर से कब मिलें?- When to Contact a Doctor
- खुजली या रैशेज 5-7 दिनों से ज्यादा समय तक रहें।
- स्कैल्प से पस या खून निकलने लगे।
- बालों का झड़ना बहुत तेज हो जाए।
- घरेलू उपायों से आराम न मिले।
- पहले से चल रही स्किन कंडीशन (जैसे सोरायसिस या एक्जिमा) और बिगड़ जाए।
सिर में एलर्जी का इलाज- Medical Treatment of Head Allergy
- एलर्जी टेस्ट किया जाता है, इससे यह पता चलता है कि स्कैल्प किस चीज से रिएक्ट कर रहा है।
- एंटी-फंगल शैंपू का इस्तेमाल भी फायदेमंद माना जाता है।
- खुजली और सूजन को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर एंटीहिस्टामीन टैबलेट्स देते हैं।
- गंभीर सूजन के मामलों में डॉक्टर टॉपिकल स्टेरॉइड क्रीम या लोशन लगाने की सलाह देते हैं।
- डॉक्टर, स्कैल्प को नमी देने वाले मेडिकेटेड हेयर ऑयल या सीरम को लगाने की सलाह दे सकते हैं।
सिर में एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय- Home Remedies For Head Allergy
- एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देने का प्राकृतिक स्रोत है।
- टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, आप इसका इस्तेमाल करें। लेकिन इसे हमेशा करियर ऑयल में मिलाकर लगाएं।
- नीम के पत्तों को उबालकर उसका ठंडा पानी स्कैल्प पर लगाने से राहत मिलती है।
- दही स्किन को ठंडक देता है और हल्दी सूजन कम करती है। इनके मिश्रण को सिर पर लगाने से एलर्जी के लक्षण दूर होते हैं।
- नारियल तेल में कपूर मिलाकर सिर पर लगाएं। यह एक आयुर्वेदिक उपाय है जो जलन और खुजली में राहत देता है।
स्कैल्प एलर्जी को हल्के में लेना सही नहीं है, क्योंकि अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह बालों और स्किन दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। सही डायग्नोसिस, अच्छी हेयर हाइजीन और सावधानी के साथ प्रोडक्ट को चुनकर से आप स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
सिर की एलर्जी से कैसे छुटकारा पाएं?
सिर की एलर्जी से राहत पाने के लिए मेडिकेटेड शैंपू, नीम पानी, एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। हेयर प्रोडक्ट बदलें और स्कैल्प को साफ रखें।सिर में एलर्जी क्यों होती है?
गलत शैंपू, हेयर डाई, पसीना, धूल-मिट्टी, फंगल इंफेक्शन और डाइट की गड़बड़ी सिर में एलर्जी की मुख्य वजह हो सकती है। स्किन की सेंसिटिविटी भी कारण हो सकती है।सिर में एलर्जी के लक्षण क्या हैं?
लगातार खुजली, जलन, रैशेज़, रेडनेस, पपड़ी बनना, बाल झड़ना और स्कैल्प में सूजन सिर में एलर्जी के लक्षण हैं। कुछ मामलों में घाव भी हो सकते हैं।