बरसात, गर्मी या सर्दी, चाहे कोई भी मौसम में सबसे ज्यादा समस्याएं सेंसिटिवी स्किन वालों को होती है। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को हर बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। इसलिए, इन बदलते मौसम में सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को अपनी स्किन को लेकर कुछ खास सावधानियां बरतनी पड़ती है, क्योंकि चेहरे से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती है। ऐसे में आज इस लेख में हम जानेंगे कि सेंसिटिव स्किन कैसे पहचाने? (Sensitive Skin Symptoms) तो आइए मैक्स स्मार्ट अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट, लेजर और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. कशिश कालरा से जानते हैं कि संवेदनशील त्वचा के लक्षण क्या हैं? (Signs Of Sensitive Skin)
सेंसिटिव स्किन के क्या लक्षण हैं?
1. रेडनेस
चेहरे पर बार-बार रेडनेस या धब्बे होना सेंसिटिव स्किन के आम लक्षण है। चेहरे पर रेडनेस कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स, पर्यावरणीय कारक जैसे ज्यादा रहने या बहुत ज्यादा तनाव लेने के कारण हो सकता है। सेंसिटिव स्किन होने पर आपके गाल, नाक और माथे पर इसके संकेत नजर आते हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. ड्राइनेस और पपड़ीदार स्किन
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की त्वचा ज्यादा रूखी और पपड़ीदार होती है। आपको बार-बार स्किन में खिचावट महसूस हो सकती है, खासकर चेहरा धोने के बाद। यह समस्या अक्सर सेंसिटिव स्किन के कमजोर होने और स्किन डिहाइड्रेटेड होने के कारण होती है।
3. खुजली और जलन
अक्सर लोगों को अपनी स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली और जलन महसूस होती है, जो सेंसिटिव स्किन का संकेत हो सकता है। ये समस्याएं अक्सर सेंसिटिव स्किन पर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और पर्यावरणीय कारकों के कारण हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय, दाग-धब्बे भी होंगे दूर
4. जलन या चुभन महसूस होना
कुछ खास स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, खास तौर पर खुशबू, अल्कोहल या केमिकल वाले उत्पादों का इस्तेमाल, संवेदनशील त्वचा में जलन या चुभन महसूस हो सकती है।
5. एक्ने और रैशेज
सेंसिटिव स्किन पर एक्ने और रैशेज (चकत्ते) होने की संभावना ज्यादा होती है, खासकर किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद या फिर मौसम में बदलाव के कारण।
इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं ये 3 उबटन, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
6. नजर आने वाले ब्लड वेसल्स
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के चेहरे के ऊपर ब्लड वेसल्स साफ नजर आते हैं, खासकर नाक और गालों के आस-पास।
View this post on Instagram
सेंसिटिव स्किन के इन लक्षणों को पहचान कर आप अपने स्किन की सही देखभाल कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik