What to Apply on Sensitive Skin in Hindi: सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है। किसी की ऑयली, तो किसी की नॉर्मल, ड्राई या सेंसिटिव होती है। अपनी स्किन का सबसे ज्यादा ख्याल सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को रखना पड़ता है। क्योंकि सेंसिटिव स्किन यानी संवेदनशील त्वचा किसी भी चीज से जल्दी प्रभावित हो जाती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को मुंहासों, फोड़े-फुंसियों, दाग-धब्बों, रेडनेस, खुजली, रेशैज और जलन जैसी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। मौसम में बदलाव, तनाव, नींद की कमी, प्रदूषण और कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स सेंसिटिव स्किन पर समस्याओं का कारण बनते हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है, तो आप रात को इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर दिनभर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी भी आसानी से साफ होगी। साथ ही, त्वचा पर जलन और रेडनेस भी नहीं होगी। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं रात को सेंसिटिव स्किन पर क्या लगाना चाहिए-
रात को सेंसिटिव स्किन पर क्या लगाएं?- What to Apply on Sensitive Skin at Night in Hindi
टॉप स्टोरीज़
1. नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्चचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्चचा को फ्री रेडिकल्स से भी बचाते हैं। नारियल तेल एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है, जिसे सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। नारियल तेल लगाने से त्चचा पर जलन और रेडनेस की समस्या से बचाव होता है। नारियल तेल सेंसिटिव स्किन को प्रोटेक्ट करके रखता है।
इसे भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन है, तो रात में इस तरह से करें त्वचा की देखभाल
2. ओट्स
ओट्स सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। वैसे तो सभी स्किन टाइप के लोग ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो ओट्स का इस्तेमाल करने से डरने की जरूरत नहीं है। ओट्स सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ओट्स में मौजूद गुण मुंहासों और एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। ओट्स त्वचा के ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में भी सहायक होता है। आप सेंसिटिव स्किन पर रात के समय ओट्स लगा सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल स्क्रबर या फेस पैक के रूप में कर सकते हैं।
3. गुलाब जल
गुलाब जल त्चचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है। अधिकतर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में करते हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप टोनर के लिए गुलाब जल लगा सकते हैं। गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है। गुलाब जल त्वचा में नमी बनाए रखता है। साथ ही, त्वचा के मुंहासों और दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। गुलाब जल त्चचा की रेडनेस और जलन को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन है तो गर्मियों में फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, नहीं होंगी परेशानियां
4. बेसन
सिर्फ ऑयली ही नहीं, सेंसिटिव स्किन पर भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप रात के समय बेसन फेस पैक लगा सकते हैं। बेसन त्वचा पर जमी दिनभर की गंदगी को गहराई से साफ करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी रिमूव करता है। सेंसिटिव स्किन पर बेसन लगाने से रेडनेस और इरिटेशन भी नहीं होती है।