हर व्यक्ति की स्किन का टाइप दूसरे व्यक्ति की तुलना में बिल्कुल अलग होता है। किसी की स्किन ऑयली होती है तो किसी की ड्राई, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी स्किन काफी सेंसिटिव होती है। सेंसिटिव स्किन टाइप के लोगो के लिए धूप, धूलमिट्टी या किसी भी नए वतावरण में खुद को शामिल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। खासकर ऐसे लोगों के लिए किसी नए स्किन केयर रूटीन या नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे उनके स्किन पर रैशेज, रेडनेस और सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए, सेंसिटिव स्किन टाइप के लोगों को अपनी स्किन की खास देखभाल करना बहुत जरूरी है। लेकिन, अनजाने में कई बार वे अपनी त्वचा से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आइए मुंबई के फोर्टिस अस्पताल की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और लाइफस्टाइल मेडिसिन फिजिशियन, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह से जानते हैं कि सेंसिटिव स्किन होने पर किन गलतियों से बचना चाहिए?
सेंसिटिव स्किन होने पर न करें ये 3 गलतियां - Mistakes To Avoid With Sensitive Skin in Hindi
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह के अनुसार, सेंसिटिव स्किन टाइप के लोगों को अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए, और इन गलतियों को करने से बचना चाहिए-
1. फिजिकल स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल
बहुत से लोग मानते हैं कि स्क्रबिंग करने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और स्किन साफ होती है। हालांकि, सेंसिटिव स्किन पर फिजिकल स्क्रब का इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए एक बहुत बड़ी भूल हो सकती है। इन स्क्रब्स में मौजूद मोटे दाने स्किन की बाहरी परत को खुरच सकते हैं, जिससे स्किन में जलन, सूजन और रैशेज हो सकते हैं। फिजिकल स्क्रब की जगह आप अपने स्किन एक्सपर्ट की सलाह पर स्किन टाइप के अनुसार स्किन सिरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन किसी भी नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: क्या सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाना सही होता है? जान लें एक्सपर्ट से
2. अल्कोहल आधारित टोनर का इस्तेमाल करें
टोनर स्किनकेयर रूटीन का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन अगर आप अल्कोहल बेस्ड टोनर का उपोयग करते हैं, तो यह आपकी स्किन को और ज्यादा सेंसिटिव बना सकता है। अल्कोहल स्किन की नेचुरल नमी को छीन लेता है, जिससे स्किन रूखी, चिड़चिड़ी हुई और रेडनेस हो सकती है। इसलिए आप किसी भी तरह के टोनर का इस्तेमाल करने से बचें। किसी भी स्किन टाइप के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ऐसी सलाह नहीं देते हैं। इसलिए, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप टोनर का इस्तेमाल करने से बचें।
3. बिना सोचे-समझे ट्रेंड्स को फॉलो करना
आजकल सोशल मीडिया पर नए-नए स्किन केयर ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं। जैसे लेमन फेस मास्क, टूथपेस्ट से पिंपल हटाना या नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर लगाना। लेकिन, हर स्किन के लिए ये उपाय सही नहीं होते हैं, खासकर सेंसिटिव स्किन के लिए। नींबू और बेकिंग सोडा जैसी चीजें स्किन का pH संतुलन बिगाड़ सकती हैं, जिससे जलन और एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसलिए, आप किसी भी घरेलू उपाय को फॉलो करने या ट्रेंड को अपनाने के स्थान पर किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही अपनी स्किन केयर रूटीन में बदलाव करें।
इसे भी पढ़ें: क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग विटामिन C सीरम लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
निष्कर्ष
सेंसिटिव स्किन की केयर करना बहुत ही मुश्किल काम है। किसी भी तरह के नए प्रोडक्ट्स या स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करने से पहले कई चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। इसलिए, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए इन गलतियों को करने से बचें।
Image Credit: Freepik
FAQ
सेंसिटिव स्किन कैसे पहचाने?
अगर किसी नए स्किन केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद, बार-बार चेहरा घोने, प्रदूषण या मौसम में बदलाव के साथ आपकी स्किन पर रेडनेस, रैशेज, जलन और खुलजी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।सेंसिटिव स्किन की देखभाल कैसे करें?
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको खास स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। सेंसिटिव स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप केमिकल फ्री स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, एलोवेरा जैसी नेचुरल चीजों का उपयोग करें और अपनी स्किन का खास ध्यान रखें।स्किन टाइप कितने प्रकार के होते हैं?
स्किन टाइप कई प्रकार के होते हैं, जिसमें ऑयली, ड्राई, कॉम्बिनेशन, सेंसिटिव और नॉर्मल स्किन टाइप शामिल हैं। हर तरह की स्किन टाइप की अलग-अलग विशेषता है, जिसके लिए अलग-अलग स्किन टाइप फॉलो करना जरूरी है।