Doctor Verified

क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग विटामिन C सीरम लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

स्किन पर ज्यादातर लोगों द्वारा विटामिन C सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए विटामिन सी सीरम फायदेमंद होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग विटामिन C सीरम लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें


Is Vitamin C Serum Good for Oily And Sensitive Skin In Hindi: तेज धूप और धूल मिट्टी के कारण स्किन पर कई तरह क समस्याएं शुरु हो सकती हैं। वहीं, हार्मोनल बदलाव और सीबम के अत्यधिक निकलने की वजह से भी लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स स्किन पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन, विटामिन सी सीरम स्किन से जुड़ी कई परेशानियों में फायदेमंद माना जाता है। विटामिन C स्किनकेयर में एक महत्वपूर्ण घटक है, जो अपनी एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और ब्राइटनिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह त्वचा की चमक बढ़ाने, झुर्रियों को कम करने और सन डैमेज से बचाने में मदद करता है। ऐसे में कई बार कुछ लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन में विटामिन C सीरम का उपयोग किया जा सकता है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि क्या ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग विटामिन सी सीरम लगा सकते हैं? 

ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग विटामिन सी सीरम के फायदे - Benefits Of Vitamin C Serum for Oily And Sensitive Skin In Hindi

त्वचा के नेचुरल ऑयल यानी सीबम अधिक बनने की वजह से त्वचा ऑयली हो जाती है। जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं, ऐसे में मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या देखने को मिलती है। ठीक इसी तरह धूप, प्रदूषण की वजह से स्किन संवेदनशील हो सकती है। ऐसे में त्वचा पर जलन, लालिमा और रैशेज होने लगते हैं। आगे जानते हैं कि इस समस्या में विटामिन C सीरम कैसे फायदेमंद हो सकता है। 

सीबम को कंट्रोल करें 

विटामिन C एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन की ऊपरी परत के ऑयल को संतुलित करने में मदद करता है। यह अत्यधिक तेल उत्पादन को नियंत्रित कर सकता है, जिससे त्वचा अधिक साफ दिखती है।

Vitamin-c-serum-for-oily-and-sensitive-skin-in

मुंहासों को कम करने में सहायक 

विटामिन C सीरम में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों की सूजन और स्किन की लालिमा को कम करने में सहायक होते हैं। साथ ही, यह त्वचा पर बनने वाले बैक्टीरिया को भी रोकने में मदद करता है, जिससे ब्रेकआउट्स कम होते हैं।

स्किन की सेंसिटिविटी कम करें

विटामिन सी सीरम स्किन की संवेदनशील को कम करने और जलन में राहत प्रदान करने में मदद कर सकता है। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में सहायक होता है। 

पोर्स को छोटा करें 

ऑयली स्किन में पोर्स ओपन और बड़े हो जाते हैं, इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती है। लेकिन, विटामिन सी सीरम का उपयोग स्किन के कोलेजन को बूस्ट करता है और पोर्स को छोटा करने में मदद करता है। इससे स्किन टाइट और मुलायम बनती है। 

धूप और प्रदूषण से बचाव करें 

विटामिन C सीरम त्वचा को धूप की हानिकारक यूवी किरणों और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाता है। हालांकि, यह सनस्क्रीन का विकल्प नहीं है, लेकिन यह त्वचा को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें : क्या चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का लगाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

Can I use vitamin C serum on sensitive skin?: विटामिन C सीरम तैलीय और संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है, यदि इसे सही तरीके से और सही उत्पाद का चयन करके उपयोग किया जाए। एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स के मुताबिक विटामिन सी सीरम को अन्य कैमिकल युक्त प्रोडक्ट के साथ नहीं मिलना चाहिए। वहीं, इसके उपयोग के साथ ही आपको मॉइस्चराइजर का भी अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए।

Read Next

शरीर पर बन रहे नए त‍िल हो सकते हैं स्किन प्रॉब्लम का संकेत, जानें इन्हें डॉक्टर को दिखाना क्यों जरूरी है

Disclaimer