Vitamin C Serum Facts For Skin: स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम कितना कुछ नहीं करते हैं? अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर केमिकल ट्रीटमेंट तक हर चीज ट्राई करते हैं। जिससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखा जा सके। कुछ लोग दूसरों को देखकर अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स बदल लेते हैं। बिना यह समझें कि वो चीज उनकी स्किन पर असर करेगी भी या नहीं। इसी तरह आजकल विटामिन सी सीरम इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है। लेकिन त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में यह नुकसानदायक भी हो सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट निरूपमा परवांदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इनके बारे में।
त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं विटामिन सी सीरम न करें इस्तेमाल- Avoid Vitamin C In These Skin Problems
एक्टिव एक्ने- Active Acne
अगर आपकी स्किन पर एक्ने बहुत ज्यादा हैं, तो आपको विटामिन सी सीरम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासकर अगर अभी आपके एक्ने पके हुए और लाल हैं। एक्टिव एक्ने पर विटामिन सी सीरम लगाने से आपके मुहांसे बढ़ भी सकते हैं। इसलिए अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम शामिल करने से पहले अपनी स्किन कंडीशन पर जरूर गौर कर लें।
रेडनेस और सेंसिटिव स्किन- Redness or Sensitive Skin
अगर आपकी स्किन पर रेडनेस, जलन या खुजली है, तो विटामिन सी सीरम इस्तेमाल न करें। त्वचा में सूजन, जलन और सेंसिटिविटी होने पर विटामिन सी इस्तेमाल करने से परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। अगर आपको विटामिन सी सीरम शुरू करना है, तो पहले सही मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने की आदत बनाएं।
इसे भी पढ़ें- विटामिन सी सीरम इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा पूरा फायदा
ओवर एक्सफोलिएशन- Over Exfoliation
अगर आपने स्किन को ओवर एक्सफोलिएट किया है, तो कुछ समय सीरम इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसे में एएचए और बीएचए प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। ऐसे में कोई भी एक्टिव प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से चेहरे पर जलन या खुजली हो सकती है। अगर आपने अभी एक्सफोलिएशन किया है, तो आपको विटामिन सी सीरम 2 से 3 दिन बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए।
चेहरे पर एलर्जी या एक्जिमा- Facial Allergy or Eczema
चेहरे पर एलर्जी या एक्जिमा होने पर विटामिन सी सीरम इस्तेमाल न करें। क्योंकि इससे आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। विटामिन सी सीरम एक एक्टिव इंग्रेडिएंट है, जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। जब तक आपकी स्किन एलर्जी और एक्जिमा ठीक नहीं होता, तब तक सीरम इस्तेमाल न करें। सीरम इस्तेमाल करने से पहले मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान
ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन कंडीशन और स्किन टाइप समझने के बाद ही इनका इस्तेमाल करना शुरू करें। लेकिन खुद कोई भी सीरम चुनने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।
View this post on Instagram