Doctor Verified

विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान

त्वचा से जुड़ी समस्याओं में विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इससे जुड़ी कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जानें इस बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान

Vitamin-C Serum Facts For Skin: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए हेल्दी खाना और स्किन केयर करना बहुत जरूरी है। हेल्दी डाइट से त्वचा को पोषण मिलता है, तो वहीं स्किन केयर करने से त्वचा में बाहरी रूप से निखार बना रहता है। त्वचा में प्राकृतिक निखार बनाए रखने के लिए विटामिन-सी सीरम भी इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन से झुर्रियां कम करने, त्वचा को हाइपरपिगमेंटेशन, सन डैमेज से बचाने में मदद करता है। इसके रोज इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं विटामिन-सी सीरम से जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं, जिसका पता होना जरूरी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अंकुर सरिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विटामिन-सी सीरम से जुड़ी कई जरूरी बाते साझा की हैं। चलिए इस लेख के माध्यम से समझें इस बारे में।

vitamin c serum

विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन बातोंं को न करें नजरअंदाज- Facts About Vitamin-C Serum

विटामिन सी सीरम कब लगाना चाहिए- When Should Vitamin-C Serum Be Applied

एक्सपर्ट के मुताबिक विटामिन-सी सीरम को मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करना चाहिए। मॉर्निंग स्किन केयर में इस्तेमाल करने का फायदा यह है कि इससे स्किन को सन डैमेज से बचने में मदद मिलती है। इसके साथ ही यह स्किन को दिनभर ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है। 

विटामिन-सी सीरम एक अच्छा एंटी-एजिंग सीरम भी है- Anti-Aging Serum

विटामिन-सी सीरम स्किन में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में एंटी-एजिंग मॉलिक्यूल बनते हैं, जिससे स्किन पर उम्र के लक्षण जल्द नजर नहीं आते हैं। 

इसे भी पढ़े- विटामिन सी सीरम त्वचा में निखार कैसे लाता है? जानें इसे लगाने के फायदे

विटामिन-सी सीरम कैसा होना चाहिए? 

एक सही विटामिन-सी सीरम बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर होता है। लेकिन अगर इसका रंग हल्का ब्राउन हो जाता है, तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

विटामिन-सी सीरम किसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए- Who Should Avoid Vitamin C Serum

विटामिन-सी सीरम को किसी भी स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो आपको इसे अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि इसके इफेक्टिव कंपाउंड से आपको एक्ने ज्यादा हो सकते हैं। 

विटामिन-सी सीरम कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? How To Use Vitamin C Serum

विटामिन-सी सीरम को टोनर इस्तेमाल करने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। इसे हाथों में कुछ मात्रा में लेकर थपथपाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इसके साथ किसी हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे सीरम स्किन में अच्छे से असर कर पाए। 

इसे भी पढ़े- चेहरे पर यूज करती हैं विटामिन सी सीरम? भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी स्किन और हाथ पूरी तरह क्लीन हो। नहीं तो, आपको स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा भी हो सकता है। विटामिन-सी सीरम चुनने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें, जिससे आपको साइड इफेक्ट्स का खतरा न हो।

इन टिप्स से आप अपनी स्किन के लिए विटामिन-सी सीरम सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Ankur Sarin (@drankursarin_sarinskin)

Read Next

क्या चेहरे पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है? जानें किसे लगाना चाहिए और किसे नहीं

Disclaimer