Vitamin C Serum Facts For Skin: फेस सीरम स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रहने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। साथ ही, डल स्किन की समस्या भी कम होने लगती है। यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाए रखते हैं। अगर चेहरे पर डलनेस और पिगमेंटेशन भी है, तो विटामिन-सी सीरम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन विटामिन-सी सीरम त्वचा पर तभी असर करता है, जब आप इसका अच्छे से इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करते दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए स्किन केयर और हेयर केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवांदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
त्वचा के लिए विटामिन-सी सीरम क्यों फायदेमंद है- Benefits of Using Vitamin C Serum
विटामिन-सी सीरम त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है। यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को कंट्रोल रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है। इससे चेहरे के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंशन भी कम होते हैं। यह सीरम लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है। इसके अलवा, स्किन को सन डैमेज से हील होने में भी यह सीरम मददगार होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन फ्रेश और हाइड्रेट भी रहती है।
इसे भी पढ़ें- विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान
विटामिन-सी सीरम लगाते किन गलतियों का ध्यान रखना चाहिए- Mistakes Should Keep In Mind While Using Vitamin C Serum
ताजे मुंहासों पर न लगाएं- Don't Apply on Active Acne
अगर आपको कुछ दिन पहले ही मुंहासों निकले हैं, तो विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल न करें। क्योंकि इसमें एक्टिव केमिकल होता है, जो मुंहासों को नुकसान कर सकता है। इसके कारण मुंहासों पर खुजली और जलन भी हो सकती है। इससे स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से पहले मुंहासे ठीक होने तक इंतेजार करें।
गीली त्वचा पर न लगाएं- Don't Apply on Damp Skin
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कई लोग गीले चेहरे पर ही विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे यह स्किन को ज्यादा फायदा नहीं होता है। विटामिन-सी के हमेशा सूखी त्वचा पर ही लगाना चाहिए। इसे गीली त्वचा पर लगाने से सीरम पतला हो जाता है। जिस कारण सीरम का असर भी कम होने लगता है।
इसे भी पढ़ें- क्या चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का लगाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय
त्वचा में जलन होने पर लगाना- Skin Irritation
इरिटेटिंग या डैमेज स्किन पर विटामिन सी सीरम इस्तेमाल न करें। क्योंकि इसके कारण चेहरे पर जलन की समस्या बढ़ सकती है।ऐसे में आपको ज्यादा असुविधा हो सकती है। इसे लगाने से पहले ध्यान रखें कि इससे स्किन को नुकसान न हो। साथ ही, डॉक्टर की सलाह के बिना इस्तेमाल न करें।
गलत तरीके से इस्तेमाल करना- Use In Wrong Way
विटामिन-सी सीरम के फायदों के लिए इसे सही तरह से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। इसके इस्तेमाल के लिए क्लींजर से शुरू करें। फिर विटामिन सी सीरम लगाएं, उसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। आखिर में सनस्क्रीन के साथ स्किन को पैक करें। इस तरह से आप इस सीरम का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
View this post on Instagram