Expert

क्या चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का लगाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

आजकल, चेहरे की देखभाल में फेस सीरम का इस्तेमाल एक ट्रेंड बन चुका है। हर लड़की अपने मेकअप कीट में क्रीम के साथ-साथ फेस सीरम जरूर रखती है, लेकिन क्या इसका रोजाना इस्तेमाल करना सही है? आइए जानते हैं...
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का लगाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय


आजकल, चेहरे की देखभाल के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बन चुका है। फेस सीरम न सिर्फ आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम बनाता है, बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है। मैं भी रोजाना अपने चेहरे को क्लीन करने के बाद फेस सीरम जरूर (Face Serum Benefits for Skin) लगाती हूं। फेस सीरम मेरी स्किन को गहराई से पोषण देता है और मुंहासे, रूखापन, झुर्रियां, और पिगमेंटेशन जैसी कई बेसिक प्रॉब्लम से भी बचाता है। लेकिन पिछले दिनों मेरी एक दोस्त ने कहा कि रोजाना फेस सीरम चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। रोजाना चेहरे पर फेस सीरम लगाने से स्किन की प्रॉब्लम कम होने की बजाय बढ़ जाती है। दोस्त की बात सुनने के बाद रोजाना चेहरे पर फेस सीरम लगाना चाहिए या नहीं? यह जानने के लिए मैंने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मोटॉलिजिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल से बात की।

क्या चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का लगाना सही है?- Can We Use Face Serum Daily?

डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल का कहना है कि आपकी स्किन किस टाइप की है, आप किस वातावरण में रहते हैं और आपको किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट से एलर्जी है, इन सभी चीजों को ध्यान रखते हुए फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। डॉक्टर के अनुसार फेस सीरम में मॉइश्चराइजर से अधिक पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। स्किन को सही पोषण मिलने से मुंहासे, ड्राई स्किन, झुर्रियां, दाग-धब्बे जैसी प्रॉब्लम नहीं होती है। फेस सीरम त्वचा में गहराई तक जाकर काम करते हैं और उसे बेहतर बनाते हैं। इसलिए रोजाना फेस सीरम का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है। आप बिना किसी संकोच के अपने डेली स्किन केयर रूटीन में फेस सीरम को शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः घर पर संतरे से करें फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा ग्लो

serum-inside

फेस सीरम चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

डॉ. सीमा के अनुसार जब आप स्किन के लिए फेस सीरम चुन रहे हैं, तो उसमें मौजूद पोषक तत्वों का ध्यान रखना जरूरी है। बाजार में मिलने वाले कुछ सीरम में रेटिनॉल और विटामिन सी जैसे मजबूत तत्व होते हैं, जो बहुत असरदार होते हैं, लेकिन इन्हें रोजाना चेहरे पर लगाना नुकसानदायक साबित हो सकता है। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उन्हें फेस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। दरअसल सेंसिटिव स्किन वाले लोग जब कोई ब्यूटी प्रोडक्ट लगाते हैं और वह उन्हें सूट नहीं करता है, तो इसकी वजह से जलन, खुजली और रैशेज की प्रॉब्लम हो सकती है। डॉक्टर के अनुसार जो लोग पहली बार फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें पैच टेस्ट जरूर लेना चाहिए। पैच टेस्ट के दौरान अगर किसी तरह प्रॉब्लम नहीं होती है, तो बिना किसी संकोच के इसे लगाना जारी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः हर टाइप की स्किन के लिए सही नहीं है नियासिनमाइड सीरम, डॉक्टर से जानें इसके बजाय क्या इस्तेमाल करना है सही

क्या है फेस सीरम लगाने का सही तरीके- Right way to Apply Face Serum

आप चाहते हैं कि स्किन को फेस सीरम लगाने का पूरा फायदा मिले, तो आपको यह पता होना जरूरी है कि किस ऑर्डर में क्लींजिंग, टोनिंग, एनरिचिंग और मॉइश्चराइजिंग होनी चाहिए। स्किन को सही पोषण और देखभाल देने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है। क्लींजिंग के बाद नंबर आता है टोनिंग और फिर तीसरे नंबर पर सीरम लगाना चाहिए। अगर आप दिन के समय फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, बाद में सनस्क्रीन लगाएं और रात का वक्त हो तो मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

हर टाइप की स्किन के लिए सही नहीं है नियासिनमाइड सीरम, डॉक्टर से जानें इसके बजाय क्या इस्तेमाल करना है सही

Disclaimer