लोग खूबसूरत दिखने के लिए आजकल तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। कुछ लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए त्वचा पर बर्फ लगाते हैं। चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से एक्ने, सनबर्न और चेहरे पर होने वाली सूजन से राहत मिलती है। लेकिन कई बार इसे चेहरे पर सीधा लगाना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या चेहरे पर बर्फ लगाने के बाद सीरम लगा सकते हैं या नहीं। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं इस बारे में।
बर्फ के बाद सीरम लगाएं या नहीं?
डॉ. मित्तल के मुताबिक अगर आप चेहरे पर बर्फ रगड़ रहे हैं तो इसके बाद सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम लगाने से त्वचा को कई तरीकों से फायदे मिल सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा मॉइश्चुराइज होती है साथ ही चेहरे का रूखापन भी कम होता है, जिससे चेहरे फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देता है गर्मियों के दौरान इसे लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है। अगर आप चेहरे पर बर्फ रगड़ रहे हैं तो इसके लिए बर्फ को किसी सूती कपड़े में बांध लें और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें।
बर्फ के बाद सीरम लगाने के फायदे
- चेहरे पर बर्फ लगाने के बाद विटामिन सी सीरम लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं।
- इसे लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है।
- सीरम त्वचा पर अवशोषित होकर त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है साथ ही एक्ने होने से भी बचाता है।
- सीरम त्वचा के कोलेजन को बढ़ाने के साथ ही साथ त्वचा में कसाव लाकर झुर्रियों को भी ठीक करने में मदद करता है।
- यह फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने के साथ ही त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ें - स्किन टैन से हैं परेशान तो घर पर ऐसे बनाएं टैनिंग रिमूवल सीरम, वापस आएगा खोया निखार
त्वचा पर बर्फ लगाते समय बरतें ये सावधानियां
- अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ऐसे में बर्फ लगाने से बचें।
- इसे ज्यादा लगाने से कई बार स्किन रैशेज के साथ ही ड्राई स्किन की भी समस्या हो सकती है।
- इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की कोशिकाओं को भी क्षति पहुंच सकती है।
- अगर आप बर्फ को सीधा चेहरे पर लगाते हैं तो ऐसा करने से बचें।