सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए काफी जरूरी है। इससे स्किन पर एक सुंदर और ग्लोइंग निखार आता है। अगर आपकी स्किन गर्मी के दिनों में रूखी और बेजान नजर आती है, तो आप भी फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन प्रदान करता है। अलग-अलग तरह के सीरम आपकी स्किन की अलग-अलग समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। सीरम आपकी स्किन के पोर्स तक पहुंचकर स्किन को अंदर से रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाली सीरम में कई तरह के केमिकल्स मिले होने का डर रहता है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप घर पर ही होममेड सीरम बनाएं और उनका इस्तेमाल करें। इससे आपको काफी लाभ मिलता है। चूंकि गर्मियों के दिनों में स्किन टैनिंग एक बड़ी समस्या होती है, तो आप इसे दूर करने के लिए सीरम बना सकते हैं। यह टैनिंग को दूर कर आपकी स्किन को अंदर से व्हाइटनिंग बनाने में मदद करती है। इससे आप घर पर ही ग्लोइंग स्किन पा सकती है।
एलोवेरा और नींबू से बनाएं टैनिंग सीरम
स्किन टैनिंग रिमूवल सीरम बनाने के लिए आप एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेट और ग्लोइंग भी नजर आती है। यह स्किन को अंदर से ठंडा रखने में मदद करता है। नींबू और एलोवेरा में पाया जाने वाला विटामिन सी आपकी स्किन के टैन को दूर कर सकता है। वही एलोवेरा के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण जलन और सूजन को दूर कर सकते हैं। साथ ही नींबू आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकता है।
साम्रगी
1. एक एलोवेरा का पत्ता
2. एक नींबू
3. गुलाब जल
4. ग्लिसरीन
इसे भी पढे़ं- गर्मियों में पैरों की टैनिंग और रूखेपन से परेशान है? तो इस तरह से रखें पैरों का ख्याल
सीरम बनाने का तरीका
1. होममेड सीरम बनाने के लिए आप बिल्कुल फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल करें।
2. इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों को अच्छे से साफ कर लें ताकि इसके ऊपर की गंदगी साफ हो जाए।
3. अब इसके दोनों किनारों को हटाकर स्किन वाला हिस्सा निकाल लें। अब एलोवेरा पल्प को पत्ते से बाहर निकाल लें।
4. आप इसे ब्लेंडर का इस्तेमाल करके अच्छे से ब्लेंड कर लें।
5. इसे अब सूती के कपड़े से छान लें ताकि पल्प वाला हिस्सा कपड़े में रह जाए।
6. अब इसमें पूरे एक नींबू के रस को अच्छे से निचोड़ दें और दोनों के मिश्रण को अच्छे से मिला दें।
7. अब आप इसे साफ एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।
8. हालांकि आपको बता दें कि ये सीरम 3-5 दिनों में खराब हो सकता है।
9. सीरम से जब बदबू आने लगे तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
10. आप चाहे तो नींबू की जगह एसेंसिशयल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
11. सीरम को दिन की जगह रात में इस्तेमाल करने की कोशिश करें ताकि इसका प्रभाव अधिक देखने को मिले।
ऐसे करें सीरम का इस्तेमाल
1. सबसे पहले आप फेसवॉश से अपना चेहरा और गर्दन वाले हिस्से को अच्छे से साफ कर लें।
2. अब स्किन पर टोनर इस्तेमाल करके कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें।
3. इसके बाद एलोवेरा लेमन सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें।
4. इसे थोड़ी मात्रा में चेहरे और गर्दन वाले हिस्से में हाथों को दबाते हुए लगाएं।
5. वैसे आप चाहे तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्किन को काफी आराम मिलता है।
6. यह स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाती है और आप अंदर से हाइड्रेट महसूस करते हैं। इससे स्किन साफ, चमकदार और निखरी नजर आती है।
7. इसे आप जब चाहे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
(All Image Sources- Freepik.com)