Which Powder is Best For Removing Tan?- गर्मी के मौसम में स्किन की खूबसूरती बरकरार रखना बहुत मुश्किल काम है। थोड़ी देर के लिए ही घर से बाहर निकलने पर त्वचा का रंग बदल जाता है। सूरज की तेज धूप के कारण स्किन पर टैनिंग हो जाती है, जिससे चेहरे की रंगत बदल जाती है। गर्मी के मौसम में लोग टैनिंग से बचने के लिए अपने मुंह को पूरी तरह बांध कर बाहर निकलना, छाते का उपयोग करना, सनस्क्रीन लगाना और अन्य घरेलू तरीके (Home Remedies for Tanning) अपनाते हैं, लेकिन इसके बाद भी किसी न किसी तरह चेहरे पर टैनिंग हो ही जाती है। ऐसे में आप अपने घर पर मौजूद कुछ सामग्रियों को मिलाकर एक रेडी टू यूज डी-टैन पाउडर बनाकर रख सकते हैं।
डी-टैन पाउडर के फायदे - Benefits Of Homemade D-Tan Powder in Hindi
- चावल का आटा एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाने और एक चिकनी, चमकदार रंगत को बढ़ावा देने में मदद करता है।
- मसूर दाल स्किन को गहराई से साफ करता है, पोर्स को खोलता है और चेहरे की गंदही को दूर करता है। इसके नियमित उपयोग से स्किन की बनावट में सुधार होता है, जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है।
- बेसन प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करता है, जो चेहरे को साफ करने, गंदगी निकालने और टैन को हल्का करने में मदद करते हैं।
टॉप स्टोरीज़
- कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो मुक्त कणों से लड़ती है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करती है। कॉफी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने, ब्लड सर्कुलेशन और स्किन टोन में सुधार करने में मदद करती है।
- हल्दी में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो स्किन को आराम देते हैं और रेडनेस को कम करते हैं। यह त्वचा को नेचुरल तरीके से चमकदार बनाने, टैन और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
- मुल्तानी मिट्टी चेहरे के एक्सट्रा तेल को सोखती है, जिससे चेहरे पर एक्नें और पिंपल्स होने की की समस्या कम होती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की ठंडक भी बढ़ती है।
डी-टैन पाउडर कैसे बनाएं? - How To Make D Tan Powder At Home In Hindi?
सामग्री-
- चावल का आटा- 2 बड़े चम्मच
- मसूर दाल पाउडर- 2 बड़े चम्मच
- बेसन- 2 बड़े चम्मच
- कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- 2 बड़े चम्मच

पाउडर बनाने की विधि-
- डी-टैन पाउडर बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालकर मिक्स कर लें।
- अब एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें।
- मास्क का उपयोग करने के लिए 2 बड़े चम्मच डी-टैन पाउडर को दूध या गुलाब जल में मिला लें।
- किसी भी गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- आंखों को बचाते हुए पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- अब गुनगुने पानी से धीरे-धीरे चेहरे को धोएं, साफ तौलिए से चेहरा सुखाएं और चेहरे को मॉइश्चराइज कर लें।
- हफ्ते में एक या दो बार इस डी-टैन मास्क का उपयोग करें।
इस डी-टैन पाउडर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik