गर्मियों में तेज धूप की वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होने का जोखिम बढ़ जाता है। त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं में आप टैनिंग को भी शामिल कर सकते हैं। धूप के संपर्क में सीधे और ज्यादा देर तक रहने से त्वचा का रंग खराब हो जाता है। धूप स्किन के रंग को काला करने का काम करती है। इसे ही टैनिंग कहा जाता है। वैसे तो टैनिंग को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स त्वचा को डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति के पास नेचुरल उपायों को अपनाकर टैनिंग को कम कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि धूप में टैनिंग होने पर आप फिटकरी और गुलाब का जल कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके क्या फायदे होते हैं?
फिटकरी और गुलाब जल से टैनिंग हटाने के फायदे - Benefits Of Alum And Rose Water To Get Rid Of Tanning In Hindi
हमारे घरों में फिटकरी और गुलाब जल आसानी से उपलब्ध होते हैं। यह दोनों ही स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होते हैं। फिटकरी का ज्यादातर इस्तेमाल घाव को सूखाने, पानी को साफ करने के लिए किया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन को साफ करे में मेदद करती है। वहीं गुलाब जल में एंटीइंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होेते हैं, जो स्किन को ठंडक प्रदान कर जलन और त्वचा की स्किन को एक सामान बनाती हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे।
टॉप स्टोरीज़
- फिटकरी और गुलाब जल के साथ मेें इस्तेमाल करने से त्वचा का कालापन दूर होता है। साथ ही, यह डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। फिटकरी से टैनिंग को परत को धीरे-धीरे नॉर्मल कलर में आने में समय लग सकता है।
- फिटकरी और गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन का टोन बेहतर होता है। इसको सप्ताह दो या तीन बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा फ्रेश और यंग दिखती है। साथ ही, स्किन को हाइड्रेशन मिलती है।
- फिटकरी और गुलाब जल का टोनर स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इससे त्वचा पर दोबारा से चमक आती है।
- टैनिंग के बाद अक्सर त्वचा में जलन और चुभन होने लगती है। ऐसे में स्किन की जलन को कम करने के लिए आप फिटकरी और गुलाब जल को प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
- धूप में स्किन झुलस जाने के बाद स्किन को दोबारा से ठीक होने में समय लग सकता है। ऐसे में फिटकरी और गुलबा जल स्किन के ठीक होने का समय कम कर सकते हैं।
फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Alum And Rose Water To Get Rid Of Tanning In Hindi
- इसके लिए आप करीब आधा चम्मच फिटकरी और करीब दो चम्मच गुलाब जल ले लें।
- अब एक बाउल में गुलाब जल और थोड़ी से फिटकरी को मिलाएं, जब फिटकरी गुलाब जल में मिक्स हो जाए तो आप इसे अपने प्रभावित स्किन पर लगा सकते हैं।
- इसे बनाते समय फिटकरी ज्यादा लेने से चेहरा ड्राई हो सकता है।
- इसे लगाते समय स्किन को रगड़े नहीं।
- यह मिश्रण करीब 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
- कुछ ही दिनों में आपका स्किन कलर साफ होने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
टैनिंग को दूर करने के लिए फिटकरी और गुलाब जल एक सरल और प्रभावी घरेलू माना जा सकता है। यह आपकी त्वचा से टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को रिफ्रेश, टाइट और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट से स्किन पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। टैनिंग से बचाव के लिए आप’ घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रिन का उपयोग करें। साथ ही, ज्यादा तेज धूप में निकलने से पहले स्किन को किसी सूती कपड़े से कवर करना न भूलें।