Does Oats Remove Tan From Face: धूप में ज्यादा जाने से बॉडी टैनिंग की समस्या हो सकती है। दरअसल, यह समस्या शरीर में मेलेटिन का स्तर बढ़ने की वजह से होती है। धूप में जानें से मेलेटिन बढ़ने लगता है जिस कारण त्वचा का रंग गहरा होने लगता है। टैनिंग हटाने के लिए कई लोग बॉडी पीलिंग और कई स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन ये ट्रीटमेंट हर किसी के लिए सेफ नहीं होते हैं। कुछ लोगों को इनके कारण साइड इफेक्ट्स भी होने लगते हैं। ऐसे में घर में बना ओट्स और गुलाब का डी-टैन मास्क फायदेमंद हो सकता है। इसे बनाने के लिए सभी नेचुरल चीजें इस्तेमाल होती है। इसलिए इसके कारण साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के कुछ दिन के अंदर ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। जानें त्वचा के लिए यह कैसे फायदेमंद है और इसे कैसे बनाना है।
टैनिंग हटाने के लिए ओट्स और गुलाब का डी-टैन मास्क- Rose and Oats Detan Mask To Remove Tanning
सामग्री
- सूखे गुलाब- 3 से 4
- ओट्स- 4 से 5 चम्मच
- चावल का आटा- 3 चम्मच
- गुलाब जल- जरूरत मुताबिक
- रोजहिप ऑयल- 5 से 6 बूंदे
बनाने की विधि
बॉडी मास्क बनाने के लिए चावल और गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पाउडर तैयार कर लें। पेस्ट बनाने के लिए बाउल में 4 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लीजिए। अब इसमें 4 से 5 चम्मच पीसा हुआ ओट्स एड करें। इसके साथ ही 3 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल, कच्चा दूध और कुछ बूंदे रोजहिप ऑयल की मिलाएं। नहाते वक्त इसे बॉडी पर लगाएं और स्क्रब करें। इस डी-टैन मास्क को आप सप्ताह में 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
ओट्स और गुलाब के डी-टैन मास्क के फायदे- Benefits of Oats and Rose De-Tan Body Mask
बॉडी डी-टैन होती है- Remove Tanning
इस बॉडी मास्क को इस्तेमाल करने से आपकी बॉडी डी-टैन होगी। ओट्स और चावल का आटा स्किन से टैनिंग कम करने में मदद करेंगे। इनमें मौजूद बारीक कण त्वचा की सफाई करेंगे जिससे टैनिंग कम होगी।
स्किन सॉफ्ट होती है- Keep Skin Soft
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। गुलाब जल और दूध स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मददगार है। इससे स्किन स्मूद होंगी और सॉफ्ट बनेगी। इसलिए इसे आप स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रंगत में भी होगा सुधार
स्किन हेल्दी रहती है- Keep Skin Healthy
इस बॉडी मास्क के इस्तेमाल से स्किन भी हेल्दी रहेगी। इसमें इस्तेमाल की गई सभी चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से आपको साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे।
स्किन शाइनी बनती है- Makes Skin Shiny
स्किन को शाइनी बनाने के लिए भी यह बॉडी मास्क फायदेमंद है। ओट्स और चावल के आटे से त्वचा की सफाई होती है। इसलिए स्किन क्लीन और सॉफ्ट बनती है। तीन से चार बार इस्तेमाल के बाद आपको स्किन पर चमक भी महसूस होने लगेगी।
अगर आपको स्किन एलर्जी रहती है या आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको यह बॉडी मास्क नहीं लगाना चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।