टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका

Mask For Remove Tanning: टैनिंग हटाने के लिए ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क फायदेमंद हो सकता है। जानें इनसे बॉडी मास्क कैसे तैयार करना है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका

Which Mask Is Best For Removing Tan: गर्मियों में धूप में थोड़ी देर भी जाने से टैनिंग हो सकती है। इसके कारण चेहरा और हाथ-पैरों का रंग अलग लगने लगता है। दरअसल, त्वचा के धूप के संपर्क में आने से मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। मेलेनिन त्वचा में जितना ज्यादा होता है, उतना ही त्वचा की रंगत गहरी होती जाती है। टैनिंग हटाने के लिए लोग मार्केट के कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये हर किसी को सूट नहीं करते हैं। इसके कारण कुछ लोगों को स्किन प्रॉब्लम्स भी होना शुरू हो जाती हैं। इनकी जगह आप ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे इसके इस्तेमाल से त्वचा को फायदा ही होता है। लेख में जानें टैनिंग हटाने के लिए ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क कैसे बनाएं। 

body mask

टैनिंग हटाने के लिए ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क कैसे बनाएं? Oats and Multani Mitti Body Mask To Remove Tanning

सामग्री

  • ओट्स- 3 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 3 चम्मच
  • चीनी- 2 चम्मच
  • चिया सीड्स- 2 चम्मच

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ओट्स और शहद से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें फायदे और इस्तेमाल के तरीके

बनाने का तरीका

सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा दही मिलाकर अलग रख दें। अब रातभर के लिए 2 चम्मच चिया सीड्स और ओट्स भिगोकर रख दें। सुबह मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट में चिया सीड्स मिलाएं। इसमें पीसी हुई चीनी भी मिला लें। साथ ही, इसमें  भिगोकर रखें गए ओट्स भी मिलाएं। पेस्ट तैयार करके बॉडी पर अप्लाई करें। आप इसे सप्ताह में दो से तीन बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शरीर को गीला करके इसे लगाएं। थोड़ी देर मसाज करने के बाद सादे पानी से धो लें। नहाने के बाद मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना न भूलें। 

ओट्स और मुल्तानी मिट्टी बॉडी मास्क के फायदे- Benefits of Oats and Multani Mitti Body Mask

स्किन को सॉफ्ट रखता है- Keep Skin Glowing

बॉडी मास्क बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और ओट्स इस्तेमाल किया गया है। ये चीजें त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करती हैं। इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है। 

टैनिंग कंट्रोल रहती है- Control Tanning 

टैनिंग कम करने के लिए यह बॉडी मास्क असरदार हो सकता है। ओट्स और चिया सीड्स त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं। इससे त्वचा की टैनिंग कम होती है और निखार बना रहता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 5 फेस मास्क, टैनिंग और सनबर्न से मिलेगा छुटकारा

पुराने निशान कम होते हैं- Reduce Old Scars

पुराने निशान हटाने के लिए भी आप यह बॉडी मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद मुल्तानी मिट्टी त्वचा के निशान कम करने में मददगार हो सकती है। तीन से चार बार इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आने लगेगा। 

स्किन हेल्दी रहती है- Keep Skin Healthy

स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी यह मास्क फायदेमंद है। इसे आप रोज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह बॉडी मास्क स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने में भी मदद करेगा। अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो 

Read Next

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है नारियल का पाउडर, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer