टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

गर्मियों में अगर आपको भी टैनिंग हो जाती है, तो ऐसे में आप खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क लगा सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका


How To Remove Face Tan Naturally: गर्मियों में वातावरण में तापमान ज्यादा होने से त्वचा पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अगर थोड़ी देर भी धूप में निकला जाए, तो इससे सनबर्न और टैनिंग हो सकती है। ऐसे में त्वचा में मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसके कारण त्वचा का रंग गहरा होने लगता है। यह समस्या हाथों और चेहरे पर ज्यादा होती है। जिस कारण चेहरे और हाथों का रंग शरीर के रंग से अलग लगने लगता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए कई लोग केमिकल पीलिंग और टैन रिमूवल ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप घर पर तैयार किया नेचुरल फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क भी फायदेमंद हो सकता है। आइये लेख में जानें इसकी रेसिपी और बनाने का तरीका। 

tanning

टैनिंग हटाने के लिए बनाएं खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क- Cucumber and Multani Mitti Face Mask To Reduce Tanning 

यह फेस मास्क बनाने के लिए आपको बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है। अब इसमें 3-4 चम्मच खीरे को घीसकर इसका रस मिलाएं। आखिर में इसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अगर आप बाहर से आए हैं, तो आधे घंटे बाद इसका इस्तेमाल करें। फेस क्लींजिंग के बाद यह फेस मास्क लगाएं। इसे आप हाथों और गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग कम होने लगती है।

खीरे और मुल्तानी मिट्टी के फेस मास्क के फायदे- Benefits of Multani Mitti and Cucumber Face Mask

टैनिंग हटाने के अलावा इस फेस मास्क से हमें कई फायदे मिलते हैं। जानें यह त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है। 

स्किन को हेल्दी रखे- Keep Skin Healthy

खीरा त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इससे स्किन पर हेल्दी ग्लो आता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की सफाई करने में मदद करती है। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन हेल्दी रहती है। 

डार्क स्पॉट्स कम करे- Reduce Dark Spots

खीरा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये त्वचा से डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें- Sun Tanning: टैनिंग दूर करने में असरदार है टमाटर और कॉफी पाउडर का ये पेस्ट, जानें फायदे और बनाने का तरीका

सनबर्न से राहत दे- Relief In Sunburn

गर्मियों में थोड़ी देर बाहर निकलने से सनबर्न भी हो सकता है। सनबर्न से राहत पाने के लिए आप यह फेस मास्क लगा सकते हैं। खीरा और मुल्तानी मिट्टी दोनों की तासीर ठंडी होती है। इसके इस्तेमाल से आपको जल्दी राहत मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें- धूप से होने वाली टैनिंग दूर करने के लिए घर पर बनाएं D-Tan Powder, जानें इस्तेमाल का तरीका

त्वचा में चमक बढ़ाए- Boost Glow in Skin

इस फेस मास्क को इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक भी आएगी। यह स्किन को हाइड्रेट करेगा। साथ ही, इसके इस्तेमाल से प्राकृतिक निखार बना रहेगा। 

सॉफ्ट और स्मूद बनाए- Makes Soft and Smooth

इस फेस मास्क को इस्तेमाल करने से आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहेगी। 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

त्वचा पर सोने से पहले लगाएं खीरे से बनी होममेड नाइट क्रीम, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer