Sun Tanning: टैनिंग दूर करने में असरदार है टमाटर और कॉफी पाउडर का ये पेस्ट, जानें फायदे और बनाने का तरीका

जब सूरज की यूवी किरणें त्वचा पर पड़ती हैं तो त्वचा का रंग सामान्य से डार्क होने लगता है। आइये जानते हैं सन टैनिंग दूर करने के लिए क्या करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
Sun Tanning: टैनिंग दूर करने में असरदार है टमाटर और कॉफी पाउडर का ये पेस्ट, जानें फायदे और बनाने का तरीका


गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। तेज धूप में निकलने से लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं। ज्यादा तेज धूप में रहने या फिर चिलचिलाती धूप का सामना करने से आपको सन टैनिंग की समस्या हो सकती है। जब सूरज की यूवी किरणें त्वचा पर पड़ती हैं तो त्वचा का रंग सामान्य से डार्क होने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो घबराएं नहीं इस लेख के माध्यम से हम आपको सन टैनिंग हटाने के तरीके के बारे में बताएंगे। ध्यान रहे यह पेस्ट आपको चेहरे पर नहीं लगाना है। आइये स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट से जानते हैं सन टैनिंग हटाने के तरीके के बारे में। 

कैसे बनाएं पेस्ट? 

  • सन टैनिंग से छुटकारा बनाने के लिए इस क़ॉम्बिनेशन को बनाना काफी आसान है। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले टमाटर का खुरदुरा पेस्ट बनाना है। 
  • इसके बाद इसमें एक छोटा पैकेट कॉफी पाउडर मिलाएं। 
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालें और उपर से नींबू निचोड़ें। इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें। 
  • लीजिए आपका सन टैनिंग का रामबाण तैयार है। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

  • सबसे पहले आपको यह जानना है कि यह पेस्ट चेहरे के लिए नहीं है। आप इसे गर्दन, पीठ, हाथ आदि में लगा सकते हैं।, 
  • इसके लिए आप प्रभावित हिस्से पर इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे हल्के हाथों से मलें। 
  • इसके बाद इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • अब आपको नॉर्मल पानी से टैनिंग वाले हिस्से को धो लेना है। 

सन टैनिंग से बचने के तरीके 

  • सन टैनिंग से बचने के लिए आपको सबसे पहले धूप के ज्यादा संपर्क में आने से बचना होगा। 
  • अगर आप धूप में निकल रहे हैं तो ऐसे में छाता और सनग्लासिस का इस्तेमाल जरूर करें। 
  • इसके लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना है साथ ही साथ धूप में निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े भी पहनने हैं। 
  • इसके लिए आप धूप से बचने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read Next

गर्मि‍यों में ज‍िम जाने से बढ़ सकता है स्‍क‍िन इंफेक्‍शन का खतरा, जानें बचाव के 5 आसान उपाय

Disclaimer