Doctor Verified

क्या संतरे के छिलके के पाउडर से टैनिंग दूर होती है? डॉक्टर बता रहे हैं बनाने की विधि

Is It Safe To Rub Orange Peel On Face In Hindi: संतरे के छिलके के पाउडर से टैनिंग को दूर किया जा सकता है। लेकिन, इसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाना जरूरी है। जानें, इसे इस्तेमाल करने का तरीका-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या संतरे के छिलके के पाउडर से टैनिंग दूर होती है? डॉक्टर बता रहे हैं बनाने की विधि


Does Orange Remove Sun Tan In Hindi: मानसून के दिनों में आपने नोटिस किया होगा कि चेहरा थोड़ा-सा डल हो जाता है। हर समय ऐसा लगता है कि चेहरा मुरझा गया है और चेहरे की पूरी रौनक कम हो गई है। चेहरे की डलनेस की वजह से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है और पर्सनालिटी पर भी इसका नेगेटिव असर पड़ता है। अपनी टैनिंग को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करते हैं। कुछ लोग इसके लिए घरेलू उपायों की भी मदद लेते हैं। जैसे संतरे के छिलके के पाउडर की मदद से टैनिंग रिमूव की जाती है। सवाल है, क्या वाकई संतरे के छिलके से बने पाउडर से टैनिंग रिमूव होती है? जानते हैं, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से। (Orange Peel Powder Lagane Se Kya Hota Hai)

क्या संतरे के छिलके के पाउडर से टैनिंग दूर होती है?- Can Orange Peel Powder Remove Tan In Hindi

can orange peel powder remove tan 01 (11)

हां, यह सच है कि संतरे के छिलके से बने पाउडर की मदद से टैनिंग दूर की जा सकती है। इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है, ‘चेहरे की डलनेस और टैनिंग दूर करने के लिए संतरे के छिलके बहुत ही कारगर तरीके से काम करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें विटामिन-सी होता है। संतरे के छिलके से आप अपने स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ डेड स्किन रिमूव होते हैं, बल्कि चेहरे की खोई हुई रंगत भी लौट आती है।’ एक्सपर्ट आगे बताते हैं, ‘संतरे के छिलके में ऐसे तत्व होते हैं, जो चेहरे की ब्राइटनेस को भी बढ़ाने, पिग्मेंटेशन दूर और स्किन टोन को सुधारने का काम करते हैं।’ कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि संतरे के छिलके से स्किन की टैनिंग को पूरी तरह दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से बनाएं ये 3 फेस मास्क

संतरे के छिलके से पाउडर कैसे बनाएं- How To Make Orange Peel Powder For Face In Hindi

  1. सबसे पहले एक संतरा लें।
  2. इसे धोकर अच्छी तरह छील लें।
  3. छिलके को धूप में सुखाने के लिए रख दें।
  4. आप चाहें, तो संतरे के छिलके को अवन में भी ड्राई हीट कर सकते हैं।
  5. छिलके अच्छी तरह सूखने पर इन्हें ग्राइंडर में पाउडर बनने तक पीस लें।
  6. तैयार पाउडर को एक शीशे के जार में रखें।

संतरे के छिलके का पाउडर कैसे यूज करें- How To Remove Tan With Orange Peel In Hindi

  1. एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। 
  2. जरूरत अनुसार दही, शहद या दूध मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। 
  3. तैयार मिश्रण को उंगली की मदद से चेहरे पर लगाएं। 
  4. करीब 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें। 
  5. सूखने पर चेहरे को सादे पानी से धो लें। 
  6. अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

टैनिंग दूर करने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर के फायदे

can orange peel powder remove tan 02 (3)

विटामिन-सी से भरपूर

संतरे के छिलके के पाउडर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट् भरपूर मात्रा में होता है। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है, डार्क स्पॉट दूर होते हैं और पिग्मेंटेशन में भी कमी आती है।

स्किन एक्सफोलिएट होती है

संतरे के छिलके के पाउडर में स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं। संतरे के छिलके के पाउडर को स्किन पर लगाने से डेड सेल्स दूर होते हैं, चेहरे की रौनक में सुधार होता है और स्किन ज्यादा ब्राइट नजर आती है।

सिट्रिस एसिड का स्रोत

संतरे के छिलके के पाउडर में सिट्रिस एसिड भी पाया जाता है। इसके उपयोग से स्किन टोन में सुधार होता है और टैनिंग भी दूर होती हैं। हां, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको संतरे के छिलके के पाउडर का मिश्रण सूट न करे, तो इसे न लगाएं। इस तरह के मिश्रण को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • त्वचा को गोरा करने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर का उपयोग कैसे करें?

    संतरे के छिलके के पाउडर को आप अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं। जैसे संतरे के छिलके के पाउडर में जरूरत अनुसार दूध मिक्स करें। इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूखने तक मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें। इससे स्किन हाइड्रेट होती है, डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं और स्किन का ग्लो बढ़ता है।
  • क्या संतरे के छिलके का पाउडर टैन हटा सकता है?

    संतरे के छिलके में कई ऐसे तत्व होते हैं, जैसे विटामिन-सी, सिट्रिस एसिड आदि। अगर आप सही तरह से और सप्ताह में करीब दो बार संतरे के छिलके के पाउडर से तैयार फेस पैका का यूज करते हैं, तो चेहरे की टैनिंग दूर हो जाती है।
  • संतरे का पाउडर फेस पर लगाने से क्या होता है?

    संतरे का पाउडर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं, झुर्रियां कम होती है, एक्ने से छुटकारा मिलता है और स्किन टैनिंग भी दूर होती है।

 

 

 

Read Next

चेहरे को बेदाग बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, जल्द दिखने लगेगा असर

Disclaimer

TAGS