चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके से बने ये 4 फेस मास्क, दूर होंगी कई समस्याएं

Orange Peel Face Mask : चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके से बने ये 4 फेस मास्क, दूर होंगी कई समस्याएं

बाहर के बढ़ते प्रदूषण और जंक फूड के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। वहीं, मौसम में बदलाव का असर भी चेहरे पर देखने को मिलता है। यदि आपकी स्किन में ड्राईनेस, एक्ने और झुर्रियों की समस्या हो रही हैं, तो ऐसे में आप संतरे के फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। संतरे से बने फेस मास्क (Orange peel face mask) आपकी सेहत को गहराई से पोषण प्रदान करता है। इससे आपकी स्किन एक्सफोलिए होती है, जिससे डेड सेल्स साफ होते हैं और त्वचा में नए सेल्स बनते हैं। संतरे के छिलकों का उपयोग आज कई तरह के नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जा रहा है। आगे जानते हैं संतरे के छिलके से आप किस तरह फेस मास्क बना सकते है। साथ ही इसके फायदों (Orange Peel Face Mask Benefits) को भी आगे विस्तार से बताया गया है। 

संतरे के छिलकों से बने फेस मास्क के फायदे - Benefits Of Orange Peel Face Mask In Hindi 

चेहरे के मुंहासों को करें दूर

संतरे के छिलकों में विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे की स्किन को बैक्टीरिया मुक्त बनाता है। जब आप संतरे के छिलकों (santre ke chilke ke skin benefits) को सूखाकर इसके पाउडर का फेस मास्क चेहरे पर लगाते हैं तो इससे स्किन की गंदगी साफ होती है और एक्ने व मुंहासे दूर होते हैं। 

orange peel face mask

त्वचा की ड्राईनेस कम करें

संतरे के छिलके (Orange Peel) के फेस मास्क त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। इससे स्किन का रूखापन दूर होता है और त्वचा में निखार आता है। इसके मास्क को आप सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं। 

झुर्रियों को कम करें

प्रदूषण और गंदगी के कारण त्वचा पर एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं। त्वचा पर झुर्रियां बढ़ने से लोग काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन, संतरे के छिलके का फेस मास्क त्वचा के लचीलेपन को बेहतर करता है। साथ ही, यह कोलजन को बूस्ट करता है। जिससे चेहरे पर निखार लौटने लगता है। 

संतरे के छिलकों का फेस मास्क कैसे बनाएं - How To Make Orange Peel Face Mask In Hindi 

संतरे के छिलके और कच्चा दूध

इसे बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सूखाकर पाउडर बना लें। करीब दो बड़े चम्मच पाउडर में आप दो से तीन चम्मच दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करें। इससे चेहरे का रूखापन दूर होता है। 

एक्सफोलिएशन के लिए संतरे के छिलकों और दही का फेस मास्क 

इसे बनाने के लिए आप संतरे के छिलको का करीब 2 से 3 चम्मच पाउडर को एक बाउल में रख लें। इसके बाद इसमें करीब दो बड़े चम्मच दही को मिलाएं। इस मास्क को पेस्ट के रूप में तैयार करें। इसके बाद इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। जब यह मास्क थोड़ा सूख जाए तो चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटाएं। इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है और स्किन पर चमक आती है। 

झुर्रियों के लिए संतरे के छिलकों और गुलाब जल का फेस मास्क 

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप संतरे के छिलको का पाउडर करीब 2 चम्मच लें। इस पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इसका पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट लगाएं। इसके बाद मास्क हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। कुछ सप्ताह में झुर्रियां कम होने लगेंगी और स्किन में चमक आ जाएगी। 

इसे भी पढ़ें : नाक की शेप को ठीक करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलको का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने में सहायक होता है। अगर, आपको स्किन से जुड़ी एलर्जी या अन्य समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर से अवश्य मिलें। 

Read Next

त्वचा पर नजर आ रहे हैं बढ़ती उम्र के लक्षण, तो डाइट में शामिल करें ये स्ट्रॉबेरी ड्रिंक, मिलेगा फायदा

Disclaimer