Expert

पपीते और संतरे के छिलके से बना यह फेस पैक लगाएं, त्वचा पर आएगा निखार

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए पपीते और संतरे के छिलके से फेस पैक को बनाकर इसे लगाया जा सकता है। इससे स्किन की कई समस्याओं से राहत मिलती है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
पपीते और संतरे के छिलके से बना यह फेस पैक लगाएं, त्वचा पर आएगा निखार

Papaya And Orange Peel Face Pack In Hindi: अक्सर लोग स्किन से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने और इनसे जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए पपीते और संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, संतरे के छिलके में विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। वहीं पपीते में बहुत से एंजाइम्स, विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल के गुण होते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों और मुंहासों जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही इससे त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है। आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें पपीते और संतरे के छिलके के फेस पैक का इस्तेमाल करने के फायदों और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में -

पपीते और संतरे के छिलके के फेस पैक के फायदे - Benefits of Papaya And Orange Peel Face Pack In Hindi

त्वचा में निखार लाए

पपीते और संतरे के छिलके के फेस पैक को लगाने से त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। बता दें, पपीते में अच्छी मात्रा में विटामिन-ए और सी होता है। वहीं, संतरे में विटामिन-सी पाया जाता है, जिससे स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: पपीते के छिलके और नींबू से तैयार करें ये 2 फेसपैक, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

स्किन को मॉइस्चराइज करे

पपीते और संतरे के छिलके के अलावा इस फेस पैक में शहद होता है, जो स्किन को मॉइस्चराइज रखने में सहायक है। ऐसे में इस फेस पैक को लगाने से स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने और त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन सॉफ्ट भी होती है।

papaya and orange peel face pack for glowing skin and know way to use in hindi 01

एजिंग से बचाव करे

संतरे के छिलके और पपीते के फेस पैक को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों से बचाव करने में मदद मिलती है। बता दें, पपीते और संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है, साथ ही ये स्किन का फ्री रेडिकल्स से बचाव करने में भी सहायक है, जिससे त्वचा को नेचुरल रूप से यंग और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

दाग-धब्बे कम करे

पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है, साथ ही पपीते और संतरे के छिलके में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इनके फेस पैक को लगाने से स्किन के डेड सेल्स को निकालने, दाग-धब्बों को कम करने, कील-मुंहासों को कम करने, टैनिंग से राहत देने और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: संतरे के छिलके से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? जानें 3 आसान तरीके

सूजन कम करे

संतरे के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में पपीते और संतरे के छिलके के फेस पैक को लगाने से चेहरे की सूजन को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही इससे स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में भी मदद मिलती है।

कैसे बनाएं पपीते और संतरे के छिलके का फेस पैक? - How to make face pack of papaya and orange peel?

इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर, इनका पाउडर तैयार कर लें। अब आधा कप पपीते को अच्छे से मैश कर लें और इसमें संतरे के छिलके के पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे त्वचा पर नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

संतरे के छिलके और पपीते के फेस पैक को लगाने से त्वचा पर निखार लाने, एजिंग से बचाव करने, दाग-धब्बों और मुंहासों को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।

ध्यान रहे, इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी भी तरह की एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें, साथ ही, कोई परेशानी होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।

Read Next

क्या चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना सही है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer