Doctor Verified

क्या चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना सही है? जानें डॉक्टर से

कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल स्किन केयर ट्रेंड्स को फॉलो करके अपनी स्किन पर अलग-अलग चीजों को ट्राई करने लगते हैं, जिसमें चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना सुरक्षित है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना सही है? जानें डॉक्टर से


Is Rubbing Banana Peel On Face Good in Hindi: आज के समय में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का क्रेज महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी देखा जा रहा है। अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए पार्लर में महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स कराते हैं। इतना ही नहीं, लोगों में हेल्दी स्किन के बढ़ते क्रेज को देखते हुए, कई सोशल मीडिया पर दिखने वाले स्किन केयर ट्रेंड्स को भी फॉलो करने लगते हैं। लेकिन, इन स्किन केयर ट्रेंड्स पर आंखें बंद करके विश्वास करने पर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है। ऐसा ही एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर मुलायम स्किन पाने के लिए केले के छिलके को रगड़ना है। लेकिन, क्या चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना सुरक्षित होता है (Is banana peel actually good for skin) या नहीं, इस बात को लेकर कई लोगों के मन में कंफ्यूजन रहती हैं। तो आइए जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी (Dr Arushi Suri, Consultant Dermatologist & Aesthetic Medicine, Mahatma Gandhi Hospital, Jaipur) से जानते है कि केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से क्या होता है?

क्या मुलायम त्वचा के लिए केले के छिलके का उपयोग करना सही है? - Is Banana Peel Actually Good For Skin in Hindi?

केले के छिलके का इस्तेमाल स्किन के लिए अच्छा होता है, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। जबकि डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी के अनुसार, "केले के छिलके में विटामिन ए, बी, सी और ई होते हैं, जो आपकी स्किन को कुछ समय के लिए नमी और सॉफ्टनेस देने में मदद कर सकते हैं। लेकिन, जैसा कि कई लोगों का मानना है कि केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ने (Is rubbing banana peel on face safe) से लंबे समय तक ये स्किन के लिए फायदेमद हो सकता है, और स्किन पर बोटॉक्स जैसा प्रभाव दे सकता है, यानी स्किन टाइट और मुलायम हो सकती है, यह बात पूरी तरह मिथक है। केले के छिलके का इस्तेमाल थोड़ी देर के लिए आपकी स्किन पर अलग प्रभाव डाल सकता है, लेकिन इसका आपकी स्किन पर कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकता है, जिससे स्किन पर खुजली और रैशेज की समस्या बढ़ सकती है।"

इसे भी पढ़ें: क्या सचमुच केले का छिलका आपकी सेहत के लिए है फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें इसके छिलके के फायदे

banana peel on face

चेहरे पर केले का छिलका रगड़ने के नुकसान - Side Effects Of Banana Peel on Face in Hindi

स्किन पर केले के छिलके को रगड़न से त्वचा डैमेज हो सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन डॉ. अरुशी सूरी बताती हैं कि, "केले के फल का उपयोग अक्सर छिलके को हटा कर किया जाता है, जिससे उसे खाने में या चेहरे पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। जबकि, केले के छिलके पर लगे पेस्टिसाइड के संपर्क में आने से आपकी स्किन खराब हो सकती है। स्किन पर केले के छिलकों का उपयोग करने से कीटनाशकों के आपकी स्किन के सीधे संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि, छिलके सीधे केमिकल्स के संपर्क में आते हैं, तो इन्हें चेहरे पर लगाने से या रगड़ने से जलन हो सकती है, जिससे स्किन पर सूजन या इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: झुर्रियां कम करने के लिए करें ये एंटी एजिंग फेस मसाज, लंबी उम्र तक त्वचा दिखेगी जवां

निष्कर्ष

चेहरे पर केले का छिलका रगड़ना अस्थायी रूप से आपकी स्किन के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकता है। इसलिए, स्किन पर केले के छिलके को रगड़ने से पहले किसी एक्सपर्ट से कंसल्ट कर लें या इसके इस्तेमाल से बचें।

Image Credit: Freepik

Read Next

चेहरे पर लगाएं शहतूत के ये 3 फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग और खूबसूरत

Disclaimer