Face Mask For Tanning: समय के साथ स्किन का कोलेजन और इलास्टिसिटी कम होने लगती है। इससे चेहरे और स्किन पर पिग्मेंटेशन, टैनिंग, झाइयां और सूखापन होने लगता है। इसके अलावा, खानपान की अनियमित आदतें और पोषण की कमी के चलते भी चेहरे पर कई तरह की समस्याएं जैसे मुंहासे और रैशेज आदि की समस्या हो सकती है। हालांकि, कुछ लोग में यह लक्षण स्थायी नहीं होते हैं, जो कुछ समय के बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन, इसके लिए व्यक्ति को सही डाइट, उचित पोषण और सही स्किन केयर रुटीन की आवश्यकता होती है। चेहरे की स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप घर पर बनने वाले फेस मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि वीएलसीसी की स्किन केयर एक्सपर्ट दीपा सिंघल से जानते हैं कि ग्लिसरीन, एलोवेरा और केले के फेस मास्क के क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे बनाया जाता है?
केला, ग्लिसरीन और एलोवेरा के फायदे - Benefits of Banana, Glycerin And Aloe Vera Face Mask In Hindi
केला, ग्लिसरीन और एलोवेरा का फेस मास्क त्वचा की सुरक्षा, हाइड्रेशन और सेल्स को दोबारा बनने में मदद करता है। यह फेस मास्क टैनिंग को कम करने और त्वचा को गहराई से पोषण देने में कारगर है। आगे जानते हैं इसके कुछ फायदे।
स्किन को पोषण प्रदान करें
इस फेस मास्क में मौजूद केला स्किन को विटामिन ए, बी, सी और ई प्रदान करने में मदद करता है। इससे डैमेज स्किन सेल्स हटते हैं और नए सेल्स दोबारा से बनना शुरु होते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करें
यह मास्क स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इससे स्किन का रूखापन दूर होता है। ग्लिसरीन स्किन को नेचुरल मॉइस्चराइजर प्रदान करती है, जिससे स्किन गहराई से हाइड्रेट होती है।
फाइन लाइन्स को कम करें
इस मास्क का उपयोग करने से एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक होती हैं।
इंफेक्शन से बचाने में मददगार
ग्लिसरीन एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे मुंहासे और अन्य स्किन इंफेक्शन्स से बचाव होता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाकर जलन और रैशेज को कम करता है। इसके अलावा यह मास्क पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर करता है और त्वचा को हेल्दी बनाता है।
केला, ग्लिसरीन और एलोवेरा फेस मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Banana, Glycerin And Aloe Vera Face Mask In Hindi
- सबसे पहले, आप एक पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
- इसके बाद इस मैशड केले में करीब दो चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
- इसके ऊपर से आप इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिला सकते हैं।
- आपका फेस मास्क तैयार है।
- चेहरे को साफ करने के बाद आप इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- करीब 15 से 20 मिनट बाद इस मास्क को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- इसके बाद एलोवेरा जेल का उपयोग कर स्किन को मॉइस्चराइज करें।
इसे भी पढ़ें: मुंहासों को दूर कर सकता है कोजिक एसिड, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल
केला, ग्लिसरीन और एलोवेरा का फेस मास्क त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार है। यह टैनिंग, रूखापन, पिग्मेंटेशन और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। यह फेस मास्क सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित और प्रभावी है, जब तक कि इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए।