
गर्मियों की दोपहरी, तपती धूप और बाहर बिताया हुआ लंबा समय अक्सर चेहरे की रंगत को फीका कर देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी त्वचा को राहत देने वाला समाधान आपकी ही रसोई में छुपा हो सकता है? नोएडा की 25 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर माया सिसोदिया ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपने बचपन की एक पुरानी घरेलू रेमेडी को फिर से अपनाया और उसमें एक प्यारा सा ट्विस्ट जोड़कर अपनी स्किन केयर डायरी में नया अध्याय जोड़ा। इस नेचुरल फेस पैक में उन्होंने तीन आसान से इंग्रीडिएंट्स- मसूर दाल, चावल और गुलाब जल को मिलाकर न सिर्फ अपनी टैनिंग हटाई, बल्कि एक पुरानी याद को भी फिर से जी लिया। माया के लिए यह सिर्फ एक फेस पैक नहीं, बल्कि मां की देखभाल, प्यार और अनुभव की निशानी है। माया ने इस नुस्खे को न सिर्फ अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल किया बल्कि उसे और बेहतर बनाकर अपनी जरूरतों के हिसाब से ढाल भी लिया। वह जब भी चेहरे पर यह पेस्ट लगाती हैं, तो उन्हें फिर से वो शाम याद आती है जब मम्मी अपने हाथों से पेस्ट लगाती थीं और वो धूप में खेलने के लिए डांटती थीं।
जब मां की डांट में छुपा होता था प्यार
माया बताती हैं कि बचपन में गर्मियों की छुट्टियों का मतलब होता था दिनभर धूप में खेलना। माया को बचपन में बाहर खेलने का बहुत शौक था, लेकिन उनकी मम्मी हमेशा कहती थीं कि धूप में मत खेला कर, स्किन खराब हो जाएगी। तब माया, मम्मी की बात को अनसुना कर मैदान में भाग जाती थी। फिर शाम को माया की मम्मी उन्हें पकड़कर बिठा देती थीं और मसूर दाल का एक गाढ़ा सा पेस्ट चेहरे पर लगा देती थीं। वो पेस्ट लगाने का अनुभव माया के लिए बहुत खास था। हालांकि उस वक्त उन्हें उसकी गंध बिल्कुल पसंद नहीं थी, लेकिन मम्मी के हाथों की ठंडक और वो प्यार भरी डांट आज भी माया को याद है। माया बताती हैं कि उनकी मम्मी का मानना था कि इससे त्वचा पर आई धूप की परत उतर जाएगी और चेहरा फिर से निखर जाएगा। उस वक्त तो समझ नहीं आता था, लेकिन अब मम्मी की बातें और उनका तरीका दोनों ही माया को बहुत याद आते हैं।
पुराने नुस्खे में नया ट्विस्ट- माया का 3 इंग्रीडिएंट्स वाला फेस पैक
समय के साथ हमारी त्वचा की जरूरतें भी बदलती हैं और माया ने उसी पुराने नुस्खे को अपने तरीके से ढाल लिया है। उन्होंने अपनी मां के बताए मसूर दाल के फेस पैक में गुलाब जल मिलाया, जिससे न सिर्फ उसकी खुशबू सुधर गई बल्कि स्किन को ठंडक और नमी भी मिलने लगी।
मसूर दाल से तैयार किया फेस पैक

सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच भिगोई हुई मसूर दाल
- 1 बड़ा चम्मच उबले हुए चावल
- 1 से 2 चम्मच गुलाब जल
बनाने का तरीका:
- मसूर दाल को रातभर भिगो दें और सुबह उसे पीस लें।
- चावल को भी अच्छी तरह मैश कर लें।
- दोनों को मिलाकर उसमें गुलाब जल डालें और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
फेस पैक लगाने का तरीका:
- चेहरे को साफ पानी से धो लें ताकि धूल या ऑयल हट जाए।
- तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
- ठंडे पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। खासकर तब, जब आप बहुत देर तक धूप में रहे हों या स्किन थकी-थकी सी महसूस हो रही हो।
इस फेस पैक से माया को क्या फायदे हुए?
- चेहरे की जलन और स्किन रेडनेस कम हो गई
- स्किन को ठंडक और राहत मिली
- थकी हुई त्वचा में फ्रेशनेस महसूस हुई
- गुलाब जल की वजह से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट हो गई
- टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लगी और नेचुरल ग्लो वापस लौटा
फेस पैक लगाने बदली चेहरे की रंगत

माया बताती हैं कि यह पैक लगाने के बाद उन्हें सनबर्न, ऑयली स्किन और एलर्जी से छुटकारा मिल गया। माया का मानना है कि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, इसलिए वह नेचुरल और घर में मिलने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के साथ अपने स्किन केयर प्राेडक्ट्स खुद ही तैयार करती हैं। इस फेस पैक को 3 महीने लगाकर माया की स्किन की रंगत पहले से साफ हुई, टैनिंग दूर हुई और दाग-धब्बे भी कम हो गए।
माया ने प्राकृतिक उपाय क्यों चुना?
माया बताती हैं कि उन्होंने कई बार मार्केट के स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए लेकिन उनमें से कई बहुत हार्श होते हैं। इनसे कभी स्किन में जलन होती थी तो कभी रेडनेस। वह कुछ ऐसा चाहती थीं जो उनकी स्किन को नुकसान न पहुंचाए और लंबे समय तक असर दे। तभी माया को अपनी मम्मी का पुराना उपाय याद आया और माया ने उसे फिर से अपनाने का फैसला लिया।
माया का यह अनुभव हमें यह सिखाता है कि कभी-कभी पुराने घरेलू नुस्खे न सिर्फ हमारी स्किन बल्कि हमारी यादों को भी ताजा कर सकते हैं। अगर आप भी टैनिंग, स्किन रेडनेस या थकान से परेशान हैं, तो माया का यह 3 इंग्रीडिएंट्स वाला फेस पैक जरूर ट्राई करें। यह प्राकृतिक भी है, सुरक्षित भी और इसमें छुपा है मम्मी वाला प्यार।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version