Tan Removal Kesar Malai Face Pack: सूर्य की यूवी रेज के संपर्क में आने के कारण त्वचा में टैनिंग हो जाती है। यूवी रेज के संपर्क में ज्यादा देर रहने के कारण मेलानिन प्रोडक्ट्स बढ़ जाता है जिससे त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। जो लोग धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन या बचाव के उपायों का इस्तेमाल नहीं करते, उनकी त्वचा का रंग दबने लगता है। कुछ हद तक, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण भी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और यह टैनिंग का कारण बनता है। टैनिंग दूर करने के लिए प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। केसर और दूध की मलाई, ये दो ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जिनका इस्तेमाल टैनिंग को दूर करने के लिए किया जाता है। इन दो इंग्रीडिएंट्स की मदद से केसर मलाई फेस पैक तैयार कर सकते हैं। आगे लेख में जानेंगे टैनिंंग के लिए केसर मलाई फेस पैक को बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका।
टैनिंग दूर करने में फायदेमंद हैं केसर और मलाई- Apply Kesar Malai Face Pack For Tan Removal
- केसर और दूध की मलाई की मदद से टैनिंग दूर करने में मदद मिलती है।
- केसर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जिससे त्वचा की रंगत निखारने में मदद मिलती है।
- केसर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसका इस्तेमाल त्वचा पर करेंगे, तो यूवी रेज से बचाव होगा।
- केसर त्वचा की रंगत को सुधारता है और दूध की मलाई से त्वचा को नमी मिलती है।
- केसर मलाई वाले फेस पैक को लगाने से डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है।
केसर मलाई फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Kesar Malai Face Pack
केसर और दूध की मलाई से फेस पैक बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
सामग्री:
- केसर
- दूध की ताजी मलाई
- गुलाब जल
विधि:
- 4-5 केसर की कलियां लें और उसे 1-2 टीस्पून गर्म दूध में भिगो दें।
- इसे कम से कम 15 से 20 मिनटों तक भिगोकर रखें।
- अब 2 टेबलस्पून ताजी दूध की मलाई लें।
- मलाई का इस्तेमाल करने से पहले उसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें।
- भिगोए हुए केसर को दूध की मलाई के साथ मिलाएं।
- इस मिश्रण में एक टीस्पून गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
- केसर मलाई फेसपैक तैयार है। इस फेसपैक को एक दिन से ज्यादा न रखें।
केसर मलाई फेसपैक को लगाने का तरीका- How to Apply Face Pack
- फेस पैक को चेहरे और गर्दन के हिस्से में लगाएं।
- 15 से 20 मिनटों के लिए फेस पैक को लगाकर छोड़ दें।
- फेस पैक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
- चेहरे को हल्के हाथों से मालिश करते हुए साफ करें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार लगाने से टैनिंग कम हो जाएगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।