Expert

क्या सनबर्न वाली त्वचा पर संतरा लगाना सही है? इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से जानें

सनबर्न के लिए संतरा: सनबर्न की समस्या गर्मियों में ज्यादातर लोगों को परेशान करती है और इसकी वजह त्वचा बदरंग नजर आती है। ऐसे में संतरे का इस्तेमाल इस समस्या को कैसे कम करने में मदद कर सकता है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सनबर्न वाली त्वचा पर संतरा लगाना सही है? इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से जानें


सनबर्न के लिए संतरा: गर्मियां, अपने साथ स्किन से जुड़ी कई समस्याएं लाती हैं। गर्मियों में तेज धूप की वजह से चेहरा ही नहीं, शरीर की पूरी त्वचा झुलस सकती है। तेज धूप, गंदगी और पसीना, यह तीनों मिलकर आपकी स्किन पोर्स को बॉल्क करने के साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दे सकती हैं। जैसे एक्ने, शरीर पर बड़े-बड़े दाने और फिर घमौरियां। इसकी अलावा इस मौसम में टैनिंग और पिग्मेंटेशन तो काफी आम है और हर कोई इससे परेशान रहता है। लेकिन, सनबर्न की समस्या ऐसी है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सनबर्न की वजह से चेहरा बदरंग नजर आता है मानों, जला हुआ हो या फिर स्किन लाल पड़ गई हो। इस समस्या में त्वचा को जरूरत होती है हाइड्रेशन की और आरामदेह स्किन लाइटनिंग तत्व की। ऐसे में संतरा कैसे मददगार (Oranges for Sunburn in Hindi) हो सकता है। इस बारे में हमने Ms. Lalita Arya,  Vice President, Dermalogy Care से बात की।

क्या संतरा सनबर्न के लिए अच्छा है-Are Oranges Good for Sunburn in Hindi

हां, संतरा सनबर्न के लिए अच्छा है। संतरे, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और धूप के संपर्क में आने के बाद त्वचा को ठीक करने में सहायक होते हैं। दरअसल, संतरे में कुछ ऐसे गुण हैं जो इन्हें सनबर्न के लिए प्रभावी बनाते हैं। जैसे कि

  • -संतरे विटामिन सी (vitamin C) से भरपूर होते हैं, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सनबर्न के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • -संतरे का रस या गूदा सनबर्न से प्रभावित त्वचा को शांत और आराम पहुंचाने में मदद कर सकता है। लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • -संतरे में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और अन्य यौगिक सूजन को कम करने और सनबर्न के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • -संतरे में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो तरल पदार्थों को फिर से भरने और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। यही हाइड्रेशन धूप से झुलसी त्वचा की हीलिंग के लिए जरूरी है।
  • -संतरे में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को यूवी रेज से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं या इस वजह से होने वाले स्किन डैमेज के खतरे को कम करते हैं।
  • -संतरे की खास बात यह भी है कि यह कोलेजन बूस्टर की तरह काम करता है जो त्वचा के पुनर्जनन और उपचार में सहायता कर सकता है।
orange_benefits_for_skin

सनबर्न के लिए संतरे का इस्तेमाल कैसे करें-How to use oranges for sunburn relief

संतरे का जूस पिएं

एक्सपर्ट के अनुसार संतरा खाने से त्वचा की मरम्मत में मदद मिलती है, इसलिए सबसे सुरक्षित तरीका है संतरा खाना या फिर अलग-अलग तरीके से इसका सेवन करना। संतरे या ताजे संतरे के रस का सेवन करने से आंतरिक हाइड्रेशन और कोलेजन को सहायता मिलती है। तरल पदार्थों की पूर्ति और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करने के लिए ताजे संतरे का रस पिएं।

सनबर्न पर संतरा कैसे लगाएं और किन बातों का रखें ध्यान

धूप से झुलसी त्वचा पर कभी भी संतरे के गूदे को सीधे न लगाएं। कई बार इससे आपकी स्किन और लाल हो सकती है और जलन बढ़ सकता है। खासकर कि एक्ने, ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को यह दिक्कत ज्यादा हो सकती है। आप यह कर सकते हैं धूप से आने के बाद पहले त्वचा को शांत हो जाने दें, उसके बाद

  • -संतरे के छिलके को कद्दूकस करके दही या शहद के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाएं (orange face mask for sunburn) और इसे चेहरे पर लगाएं।
  • -आप संतरे के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर हाइड्रेटिंग जेल (orange aloevera sunburn face gel) बना सकते हैं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
  • -आप संतरे का तेल बनाकर अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नारियल या जैतून के तेल में संतरे का रस (orange essential oil for face) मिलाएं। फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं।
  • -एक सौम्य, ठंडक देने वाले प्रभाव के लिए संतरे के रस की कुछ बूंदों को खीरे के गूदे के साथ मिलाकर सनबर्न (orange cucumber face mask) पर लगाएं।

ध्यान देने वाली बात

लेकिन धूप से झुलसी त्वचा पर इसे लगाने में सावधानी बरतने की जरूरत होती है। संतरे में मौजूद प्राकृतिक एसिड संवेदनशील या धूप से झुलसी त्वचा को परेशान कर सकते हैं। इसलिए संतरे के इस्तेमाल से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें। इसके अलावा त्वचा विशेषज्ञ द्वारा सुझाए गए उत्पाद जैसे विटामिन सी ब्राइटनिंग सीरम और SPF 50+ मिनरल सनस्क्रीन, सभी क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत और सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए हैं।

FAQ

  • सनबर्न का तेजी से इलाज कैसे करें?

    सनबर्न का तेजी से इलाज करना है तो दो बूंद नींबू के रस को ग्लिसरीन में मिला लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • सनबर्न के लिए कौन सा फल अच्छा है?

    सनबर्न के लिए केला सबसे अच्छा फल है। केले को मैश करके और इसमें शहद मिलाकर लगाने से आप सनबर्न की समस्या से जल्दी राहत पा सकते हैं।
  • धूप से जली हुई स्किन को कैसे ठीक करें?

    धूप से जली हुई स्किन को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है इस प्रकार की स्किन को हाइड्रेट करना। ऐसे में आप एलोवेरा, खीरा या फिर दही को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपको राहत महसूस होगी।

 

 

 

Read Next

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए कौन-सा तेल लगाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer