Papaya and Cucumber Face Mask: गर्मियों में त्वचा संबंधित समस्याएं ज्यादा होती हैं। ऐसे में धूप तेज होने से वातावरण में गर्माहट ज्यादा हो जाती है। वहीं कुछ देर धूप में जाने से भी हमें परेशानी होने लगती है। गर्मियों की धूप टैनिंग, स्किन एलर्जी और सनबर्न का कारण बन सकती है। ऐसे में आपको स्किन को प्रोटेक्ट करने की जरूरत होती है। सनबर्न के कारण त्वचा खराब होने लगती है। ऐसे में आप बरसों से अपनाए जा रहे देसी नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीता और खीरे का फेस मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सनबर्न से राहत के लिए पपीते और खीरे का फेस मास्क कैसे बनाएं- Papaya and Cucumber Face Mask To Reduce Sunburn
सामग्री
टॉप स्टोरीज़
- पका हुआ पपीते- 3 चम्मच
- खीरे का रस- 2 चम्मच
- हल्दी- 1 चम्मच (फेशियल हल्दी)
इसे भी पढ़ें- पपीते से बनाएं क्लींजर, स्क्रब, फेस मास्क और फेस पैक, चेहरे पर आएगा नैचुरल ग्लो
बनाने का तरीका
बाउल में पके हुए पपीते को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें थोड़ा खीरे का रस और 1 चम्मच फेशियल हल्दी भी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसे आप सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसे गर्दन का कालापन हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पपीते और खीरे के फेस मास्क के फायदे- Benefits of Papaya and Cucumber Face Mask
सनबर्न के साथ ही यह त्वचा की अन्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है-
चेहरे पर निखार लाए- Keep Skin Glowing
चेहरे पर निखार लाने के लिए यह मास्क फायदेमंद होगा। खीरा स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। पपीता स्किन सेल्स को साफ करता है जिससे चेहरे पर चमक आती ही है। यह अकेला फेस मास्क ही आपको फेशियल जितना ग्लो दे सकता है।
स्किन को सॉफ्ट रखे- Keep Skin Soft and Smooth
स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए आप यह मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। वहीं खीरे का रस भी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 5 फेस मास्क, टैनिंग और सनबर्न से मिलेगा छुटकारा
डार्क स्पॉट्स कम करे- Reduce Dark Spots
डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए आप यह फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके 3-4 इस्तेमाल में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। हल्दी त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करती है। साथ ही, इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स भी कम होने लगते हैं।
टैनिंग की समस्या दूर करे- Reduce Tanning
टैनिंग की समस्या के लिए भी आप यह फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत सुधरने लगती है। इसमें आप बेसन मिलाकर गर्दन और हाथ-पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होने से आपको इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा।
अगर आपको त्वचा संबंधित समस्याएं रहती हैं, तो आपको आपको पैच टेस्ट के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।