Doctor Verified

क्‍या प‍िपरम‍िंट ऑयल से स्‍क‍िन एलर्जी ठीक हो सकती है? एक्‍सपर्ट से जानें

प‍िपरम‍िंट ऑयल त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद है। प‍िपरम‍िंट ऑयल कई स्‍क‍िन समस्‍याओं का इलाज करता है। इसका इस्‍तेमाल गर्मि‍यों में ज्‍यादा क‍िया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या प‍िपरम‍िंट ऑयल से स्‍क‍िन एलर्जी ठीक हो सकती है? एक्‍सपर्ट से जानें


Is Peppermint Oil is Effective on Skin Allergy: प‍िपरम‍िंट ऑयल एक एसेंश‍ियल ऑयल है जो प‍िपरम‍िंट पौधे की पत्तियों और फूलों से न‍िकलता है। इसमें मेन्‍थॉल पाया जाता है ज‍िसके कारण इससे ठंडक और ताजगी देने वाली व‍िशेषता म‍िलती है। प‍िपरम‍िंट की तासीर ठंडी होती है, इसल‍िए इसे गर्म‍ियों में ज्‍यादा इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। स‍िर दर्द, मांसपेश‍ियों का दर्द, पाचन की समस्‍याओं आद‍ि में प‍िपरम‍िंट ऑयल फायदेमंद माना जाता है। प‍िपरम‍िंट ऑयल के व‍िशेष गुणों के कारण लोगों के मन में यह सवाल उठता है क‍ि क्‍या इसे स्‍क‍िन एलर्जी में इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है, दरअसल प‍िपरम‍िंट की कूल‍िंग प्रॉपर्टीज के कारण लोग इसे स्‍क‍िन एलर्जी में असरदार मानते हैं। लेक‍िन क्‍या प‍िपरम‍िंट ऑयल वाकई स्‍क‍िन एलर्जी ठीक करता है? इसका जवाब जानने के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

peppermint oil benefits

क्‍या प‍िपरम‍िंट ऑयल से स्‍क‍िन एलर्जी ठीक हो सकती है?- Is Peppermint Oil Effective on Skin Allergy

प‍िपरम‍िंट ऑयल एक एसेंश‍ियल ऑयल है ज‍िसे नेचुरल तरीके से न‍िकाला जाता है। डॉ देव‍ेश ने बताया क‍ि स्‍क‍िन एलर्जी का इलाज करने के ल‍िए ठंडी तासीर वाली चीजों का उपयोग क‍िया जाता है लेक‍िन पुदीना में मेंथॉल होता है। इसकी ज्‍यादा मात्रा या गलत ढंग से इस्‍तेमाल करने के कारण एलर्जी बढ़ भी सकती हे। प‍िपरम‍िंट ऑयल में एंटीमाइक्रोब‍ियल, एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह बैक्‍टीर‍िया और फंगस से त्‍वचा को बचाने का काम करते हैं। लेक‍िन स्‍क‍िन एलर्जी होने पर प‍िपरम‍िंट का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है, उनकी स्‍क‍िन पर प‍िपरम‍िंट ऑयल से एलर्जी भी हो सकती है। इसल‍िए पुदीने के तेल के इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्‍ट करें और उसके बाद तेल का इस्‍तेमाल करें।

त्‍वचा के ल‍िए प‍िपरम‍िंट ऑयल के नुकसान- Side Effects of Peppermint Oil For Skin 

प‍िपरम‍िंट ऑयल एक तरह का एसेंश‍ियल ऑयल है। इसे डाइल्‍यूट क‍िए बगैर इस्‍तेमाल करेंगे, तो स्‍क‍िन एलर्जी हो सकती है। प‍िपरम‍िंट ऑयल के इस्‍तेमाल से रेडनेस, बर्न‍िंग सेंसेशन महसूस हो सकता है। कुछ लोगों को मेंथॉल युक्‍त चीजों के इस्‍तेमाल से रैशेज और खुजली जैसी समस्‍याएं भी होती हैं। वैसे तो प‍िपरम‍िंट ऑयल स‍िर दर्द में फायदेमंद माना जाता है लेक‍िन कुछ लोगों को इसकी खुशबू से माइग्रेन पेन या स‍िर में दर्द होने लगता है। प‍िपरम‍िंट ऑयल को आंख के आसपास लगा लेने के कारण आंख में जलन और रेडनेस महसूस हो सकती है।   

स्‍क‍िन पर प‍िपरम‍िंट ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Peppermint Oil on Skin 

  • प‍िपरम‍िंट ऑयल का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए प‍िपरम‍िंट ऑयल को नार‍ियल या बादाम के तेल के साथ डाइल्‍यूट करें। 
  • इसके बाद त्‍वचा पर तेल को अप्‍लाई करें। 
  • अगर आप पहली बार तेल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्‍ट कर लें। 
  • आंख और कान से तेल को दूर रखें, इससे जलन महसूस हो सकती है।    
  • प‍िपरम‍िंट ऑयल की 3 से 4 बूंदें ही काफी हैं। इससे ज्‍यादा का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा में खुजली महसूस हो सकती है। 
  • उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Study Link: https://www.jpsr.pharmainfo.in/Documents/Volumes/vol7Issue07/jpsr07071524.pdf 

Study Source: www.jpsr.pharmainfo.in

Read Next

गर्मियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा ये कोलेजन जूस, डाइटिशियन से जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer