Tan Removal Remedy With Malai: हम अक्सर दूध उबालते समय मलाई को निकालकर फेंक देते हैं। लेकिन यह मलाई हमारी त्वचा के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। दूध ही नहीं बल्की मलाई में भी कई पोषक तत्व शामिल होते हैं। मलाई में विटामिन-ए, डी और ई पाया जाता है। इसके अलावा मलाई में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। मलाई की मदद से सर्दियों में होने वाली टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है। मलाई की मदद से स्किन की रंगत में भी बदलाव आता है और कॉम्प्लेक्शन भी बेहतर होता है। अपने स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल करके आप नेचुरल और हेल्दी त्वचा पा सकते हैं। मलाई से टैनिंग हटाने का तरीका हम आपको आगे लेख में बताएंगे।
डी-टैनिंंग के लिए मालई के फायदे- Malai Benefits For De Tanning Skin
मलाई की मदद से त्वचा को डी-टैन करना एक किफायती और हेल्दी तरीका है। मलाई हम सभी के घरों में आसानी से मिल जाती है। मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करता है। साथ ही त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद करता है। इस तरह त्वचा ब्राइट और स्मूद बनती है।
मलाई से बनाएं डी-टैन फेस पैक- De Tan Face Pack With Malai
मलाई से डी-टैन फेस पैक बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. त्वचा को डी-टैन करने के लिए 2 टेबलस्पून मलाई, 1 टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून नींबू का रस इकट्ठा कर लें।
2. एक छोटे बाउल में 2 टेबलस्पून मलाई डालें।
3. अब उसमें 1 टेबलस्पून शहद को मिलाएं।
4. अगर आप चाहें, तो नींबू का रस या टमाटर का रस मिला सकते हैं।
5. मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और मलाई का डी-टैन पैक तैयार है।
मलाई से बना डी-टैन फेस पैक कैसे लगाएं?- How to Apply De Tan Face Pack
- सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह से साफ करें।
- अगर चेहरे पर धूल-मिट्टी लगी है या मेकअप किया है, तो पहले मेकअप रिमूव करें और उसके बाद चेहरे को साफ करें।
- अब चेहरे पर हाथ से मलाई का डी-टैन फेस पैक लगाएं और 15 मिनट इंतजार करें।
- चेहरे या त्वचा को 15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें और क्रीम या लोशन अप्लाई करें।
- मलाई को लगाने के बाद बाहर धूप में जाने से बचें।
- त्वचा पर लगाने के लिए ताजा मलाई का ही इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।