सर्दि‍यों में टैन‍िंग हटाने के ल‍िए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा

Winter Tan Removal: व‍िंटर्स में होने वाले टैन‍िंग को हटाने के ल‍िए 3 आसान फेस पैक्‍स का प्रयोग कर सकते हैं। जानें इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में टैन‍िंग हटाने के ल‍िए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा

Winter Tan Removal Face Packs: गर्मी ही नहीं बल्‍की सर्दि‍यों के द‍िनों में भी स्‍क‍िन टैन‍िंग होती है। टैन‍िंग के कारण हाथ-पैर, चेहरा, गर्दन और अन्‍य अंगों की रंगत काली पड़ जाती है। कई बार लोग सर्दि‍यों की तेज धूप के मजे लेने के चक्‍कर में स्‍क‍िन को डैमेज कर बैठते हैं। ज्‍यादा देर सन एक्‍सपोजर के कारण हाइपरप‍िगमेंटेशन की समस्‍या होने लगती है। सर्दि‍यों में टैन‍िंग को हटाने के ल‍िए फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं। फेस पैक को चेहरे पर अप्‍लाई करने से रंगत साफ होती है और सर्दि‍यों में ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या से भी छुटकारा म‍िलता है। आइए जानते हैं व‍िंटर टैन‍िंग हटाने वाले 3 फेस पैक्‍स के बारे में।   

winter tan removal face pack

1. संतरे के छ‍िलके का फेस पैक बनाएं- Orange Peel Face Pack For Winter Tan Removal

सर्दि‍यों के द‍िनों में होने वाली टैन‍िंग को दूर करने के ल‍िए आप संतरे के छ‍िलके से फेस पैक बनाकर लगाएं। संतरे के छ‍िलके का इस्‍तेमाल करने से चेहरे पर ग्‍लो आता है। ज‍िन लोगों को एलर्जी होती है, उन्‍हें संतरे के छ‍िलके का प्रयोग करना चाह‍िए। संतरे के छ‍िलकों को सुखाकर पहले पाउडर बना लें। इस पाउडर में एक चम्‍मच दही म‍िला लें। नहाने के बाद, म‍िश्रण को चेहरे और गर्दन के ह‍िस्‍से पर लगाएं। कुछ देर माल‍िश करने के बाद चेहरे को धो लें। संतरे के छ‍िलके से बने फेस पैक को प्रयोग हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं। अगर आपको व‍िटाम‍िन-सी से एलर्जी है, तो संतरे के छ‍िलके का प्रयोग न करें।          

2. टमाटर फेस पैक से हटाएं व‍िंटर टैन‍िंग- Tomato Face Pack For Winter Tan Removal

सर्दि‍यों के द‍िनों में टैन‍िंग हटाने के ल‍िए आप टमाटर फेस पैक बनाएं। टमाटर को चेहरे पर लगाने से सन बर्न और टैन‍िंग को हटाने में मदद म‍िलती है। टमाटर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। टमाटर को छीलकर मैश कर लें और इसमें शहद को म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को चेहरे पर लगाकर चेहरे की माल‍िश करें। 15 से 20 म‍िनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं। टमाटर में एंटीऑक्‍सीडेंट्स और व‍िटाम‍िन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। टमाटर फेस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत हल्‍की होती है। टमाटर फेस पैक को हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं।         

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी निखरी त्वचा

3. सर्दि‍यों में टैन‍िंग हटाए पपीते का फेस पैक- Papaya Face Pack For Winter Tan Removal

पपीते में व‍िटाम‍िन्‍स और एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा है। सर्द‍ियों के द‍िनों में होने वाली टैन‍िंग को दूर करने के ल‍िए आप पपीते का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। पपीते को चेहरे पर लगाने के ल‍िए पपीते का पल्‍प एक कटोरी में न‍िकाल लें। इसमें एक चुटकी हल्‍दी और एक चम्‍मच शहद डालें। पपीते के फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस फेस पैक को कुछ देर चेहरे पर लगाकर रखें और माल‍िश भी कर सकते हैं। 10 म‍िनट बाद, गर्दन और चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप इस फेस पैक का प्रयोग हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।     

Read Next

सर्दियों में खूबसूरत स्किन के लिए करें इन 4 फलों के छिलकों का इस्तेमाल, बिना पार्लर आएगा नैचुरल ग्लो

Disclaimer