Face Pack For Tan Removal: गर्मियों में अक्सर लोगों को टैनिंग की समस्या हो जाती है। हाथ और पैर को, तो हम ढक लेते हैं लेकिन चेहरा ढक पाना थोड़ा मुश्किल होता है। धूप या तेज किरणों के सीधे संपर्क में आने के कारण त्वचा का रंग सांवला हो जाता है। टैनिंग की परत एक बार चढ़ जाए, तो आसानी से नहीं हटती। टैनिंग को दूर करने के लिए आप पपीते और बादाम वाले फेस पैक को त्वचा पर लगा सकते हैं। पपीते में विटामिन-सी पाया जाता है। यह त्वचा के लिए ब्राइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। बादाम में विटामिन-ई पाया जाता है जिससे त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। बादाम में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इससे त्वचा की रंगत को बरकरार रखने में मदद मिलती है। इस लेख में जानेंगे पपीते और बादाम से फेस पैक बनाने का तरीका।
पपीता और बादाम से बनाएं टैन रिमूवल फेस पैक- Face Pack For Tan Removal
पपीता और बादाम का इस्तेमाल करके एक टैन रिमूवल फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इससे त्वचा के दाग-धब्बों और तनाव को कम करने में मदद मिलती है। जानें फेस पैक बनाने का तरीका-
सामग्री:
- 1/2 कप पपीता पेस्ट
- 2 चम्मच बादाम पेस्ट
- 1 चम्मच शहद
विधि:
- पहले एक बाउल में पपीता पेस्ट और बादाम पेस्ट को मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में शहद डालें और अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद, यह मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर हल्के हाथ से साफ पानी से धो लें।
- यह फेस पैक त्वचा की ताजगी को बढ़ाने में मदद कर सकता है और त्वचा को चमकदार बना सकता है। बादाम में मौजूद विटामिन-ई और पपीते में मौजूद विटामिन-सी, त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और टैनिंग हटाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में पिंपल फ्री स्किन के लिए लगाएं खीरे और हल्दी से बना यह फेस पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका
गर्मियों में फेस पैक लगाते समय न करें ये गलतियां- Mistakes To Avoid While Applying Face Pack
- फेस पैक लगाने का सही तरीका अपनाना जरूरी है, खासकर गर्मियों में। अगर आप गर्मियों में फेस पैक लगाने का सोच रहे हैं, तो इन गलतियों से बचें-
- गर्मियों में त्वचा ज्यादा ड्राई रहती है, इसलिए फेस पैक की ज्यादा मात्रा का इस्तेमाल न करें। थोड़ी ही मात्रा का इस्तेमाल करें।
- फेस पैक को ज्यादा समय तक चेहरे पर रखना भी अच्छा नहीं होता है, खासकर अगर आपकी त्वचा रूखी है।
- ज्यादा समय के लिए फेस पैक को लगाए रखने से त्वचा की नमी कम हो सकती है और इससे त्वचा ज्यादा ड्राई हो सकती है और एक्ने हो सकते हैं।
- गर्मियों में हमें फेस पैक लगाने के बाद ठंडे या गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा रूखी हो सकती है। आप सामान्य तापमान वाले पानी का इस्तेमाल करें।
- अगर आपके कमरे में धूप आती है, तो वहां फेस पैक लगाकर न रखें। इससे सनबर्न की समस्या हो सकती है।
- हाथों को स्वच्छ रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गंदे हाथों से फेस पैक लगाएंगे, तो त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है इसलिए फेस पैक अप्लाई करने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।