Face Pack For Acne Free Skin: गर्मियों में आए दिन चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है चेहरे की सफाई न करना। अगर आप चेहरे को धूल-मिट्टी से नहीं बचाएंगे और सफाई नहीं करेंगे, तो पिंपल्स की समस्या अक्सर आपको परेशान करेगी। जिन लोगों की त्वचा ज्यादा ऑयली होती है, उन्हें पिंपल्स जल्दी हो जाते हैं। त्वचा में मौजूद सीबम का उत्पादन जब बढ़ जाता है, तो स्किन में पिंपल्स या एक्ने निकलने लगते हैं। कुछ लोग पानी कम पीते हैं, हेल्दी डाइट का पालन नहीं करते और गर्मियों में स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं करते। इन कारणों से गर्मियों में एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। एक्ने फ्री त्वचा पाना चाहते हैं, तो गर्मियों के दिनों में फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे एक्ने फ्री त्वचा पाने के लिए खीरे और हल्दी से बना फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे।
पिंपल फ्री स्किन के लिए फेस पैक- Face Pack For Pimples Free Skin
सामग्री:
- 1/2 कप कटा हुआ खीरा
- 1 छोटी चम्मच हल्दी
- गुलाबजल (वैकल्पिक)
विधि:
- सबसे पहले, एक साफ बाउल में कटे हुए खीरे को रखें।
- अब उसमें हल्दी डालें।
- अगर आप चाहें, तो इसमें गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
- गुलाब जल त्वचा को ठंडा करता है।
- इसे अच्छे से मिलाएं ताकि एक पेस्ट बन जाए।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, ध्यान दें कि आपकी त्वचा साफ होनी चाहिए।
- लगभग 15-20 मिनट तक पैक को लगाकर छोड़ दें।
- अंत में, ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें और तौलिए से सुखा लें।
यह फेस पैक आपकी त्वचा को नमी और चमक देने में मदद कर सकता है और हल्दी के एंटी-इंफ्लामेटरी गुण आपकी त्वचा को एक्ने फ्री बनाए रखेंगे।
त्वचा के लिए खीरा और हल्दी वाले फेस पैक के फायदे- Face Pack Benefits For Skin
त्वचा के लिए खीरा और हल्दी वाले फेस पैक को लगाने से कई फायदे मिलते हैं। खीरा और हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। खीरे में विटामिन-सी पाया जाता है और हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की मदद से त्वचा में निखार बढ़ता है। खीरे और हल्दी वाले फेस पैक में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे त्वचा साफ रहती है और एक्ने की समस्या दूर होती है। हल्दी की मदद से त्वचा में निखार आता है और खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की मदद से त्वचा फ्रेश रहती है। इस फेस पैक की मदद से फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या भी दूर होती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।