Benefits Of Applying Mint Water On Face: खूबसूरत, ग्लोइंग स्किन सभी को पसंद होती है। लेकिन पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल, तनाव और गलत प्रोडक्ट्स से स्किन की चमक काफी कम हो जाती है। वहीं गर्मी में धूप में जाने से टैनिंग की समस्या भी कई गुना बढ़ जाती हैं। अक्सर लोग स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में चेहरे पर पुदीना का पानी लगाया जा सकता है। पुदीना के पत्ते त्वचा को हेल्दी रखने के साथ पिंपल्स, टैनिंग और दाग-धब्बों को आसानी से दूर करते हैं। पुदीना के पत्तों में कूलिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन को ठंडा रखते हैं। पुदीना के पत्तों में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करते हैं। ऐसे में चेहरे पर पुदीना का पानी लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं चेहरे पर पुदीना का पानी लगाने के अन्य फायदों के बारे में।
पिंपल्स कम करे
चेहरे पर पुदीना का पानी लगाने से पिंपल्स की समस्या कम होती है। पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड और विटामिन ए पाया जाता है, जो सीबम तेल के स्राव को नियंत्रित करते हैं, जिससे पिंपल्स होने की संभावना कम होता है। पुदीना में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते है, जो सूजन को भी कम करते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करे
गर्मी में त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी होता हैं। ऐसे में पुदीना का पानी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है। पुदीना का पानी डेड स्किन सेल्स को साफ करने पोर्स से गंदगी हटाने और स्किन को मुलायम बनाता है। पुदीना का पानी स्किन को टाइट करके त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है।
एजिंग साइन को धीमा करे
पुदीने की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के साथ त्वचा को हाइड्रेट रखता है। वहीं ये पानी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाव करता है, झुर्रियों और महीन रेखाओं की समस्या से राहत देता है। यह स्किन को मुलायम भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें-स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है खीरा और शहद, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
डार्क सर्कल्स कम करे
चेहरे पर पुदीना का पानी लगाने डार्क सर्कल्स की समस्या भी कम होती है। पुदीने की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों के नीचे की त्वचा का रंग हल्का करता है और फ्री रेडिकल्स से बचाव करता है। पुदीना का पानी नियमित डार्क सर्कल्स पर लगाने से ये धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।
रंगत निखारे
रंगत निखारने के लिए पुदीना का पानी स्किन पर लगाया जा सकता है। पुदीने की पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है, जो टैनिंग से बचाव करने के साथ रंगत को निखारने में मदद करता है। चेहरे पर इसका पानी लगाने से रंगत हल्की होती है।
पुदीना का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं
चेहरे पर पुदीना का पानी लगाने के लिए 15 से 20 पत्तों को तोड़कर अच्छे से वॉश करें। अब इन पत्तों को 1 पैन में लेकर 1 कप पानी डालकर 5 मिनट के लिए उबालें। जब पानी आधा रह जाए, तो ठंडा होने पर इस पानी को बॉटल में भरकर या कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। गर्मियों में धूप से झुलसी त्वचा पर इस पानी को लगाने से भी आराम मिलता है।
चेहरे पर पुदीना का पानी लगाने से कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik