गुलाब खूबसूरत दिखने के साथ-साथ आपकी त्वचा की खूबसूरती को भी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाता है। गुलाब के फूलों से फेस मास्क बनाकर त्वचा पर लगाना आपके लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं। हाल ही में फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. रिबेका पिंटो ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अग्नि कुमार बोस के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने गुलाब फेस मास्क के कुछ फायदे बताए हैं।
गुलाब फेस मास्क लगाने के फायदे
- गुलाब फेस मास्क में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैरेटेनॉइड्स और विटामिन सी पाया जाता है, जिससे त्वचा पर रेटिनॉल आता है।
- रेटिनॉल त्वचा की कोशिकाओं के साथ ही कोलेजन बढ़ाने में मददगार साबित होता है।
- इस फेस मास्क में फिनोलिक कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की पिगमेंटेशन और कालेपन से राहत दिलाते हैं।
- यह त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ ही साथ उसे मॉइश्चुराइज भी करता है, जिससे त्वचा पर ग्लो आता है।
- इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा का कालापन और दाग-धब्बे कम होते हैं।
- गुलाब फेस मास्क एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करते हैं, जिससे त्वचा पर बैक्टीरिया और फंगस लगने की आशंका कम होती है।
- गुलाब फेस मास्क का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन और त्वचा की लालिमा कम होती है।
View this post on Instagram
गुलाब का फेस मास्क बनाने का तरीका
- गुलाब का फेस मास्क बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामाग्रियां जुटानी हैं।
- इसे बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें।
- अब इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध और शहद मिलाएं।
- इसके बाद इसे अच्छे से मिला लें और हल्के हाथों से त्वचा पर लगाएं।
गुलाब का फेस मास्क लगाने का तरीका
- इस फेस मास्क को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
- इस फेस मास्क को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को धो लें।
- अगर आपको गुलाब से एलर्जी है तो ऐसे में इस फेस मास्क को लगाने से बचें।