Besan and Rose Leaves Face Pack Benefits in Hindi: चमकदार और ग्लोइंग स्किन पाने की चाह हर किसी को होती है। लेकिन, हर किसी को ग्लोइंग स्किन नहीं मिलती है। आजकल के खराब लाइफस्टाइल और अनियंत्रित जीवनशैली के चलते लोगों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। काफी हद तक स्किन के खराब या डल होने के पीछे प्रदूषण को भी जिम्मेदार माना जाता है। त्वचा का ग्लो कम होने के पीछे कई बार आप द्वारा लगाए जाने वाले गलत और कैमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी जिम्मेदार माने जाते हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और फेशियल कराते हैं, लेकिन इसके बजाय आपको त्वचा का ग्लो बढ़ाने के लिए नैचुरल तरीका (Natural Way to Get Glowing Skin) अपनाना चाहिए।
इसके लिए आप त्वचा पर बेसन और गुलाब के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा पर जमा धूल-मिट्टी और गंदगी साफ होती है साथ ही त्वचा पर प्राकृतिक रूप से निखार भी आता है। इस लेख में हम बेसन और गुलाब की पत्तियों के फेस पैक के फायदे और इसे लगाने के तरीके के बारे में जानेंगे। (How to Use Besan and Rose Leaves Face Pack in Hindi) -
बेसन और गुलाब के फेस पैक के फायदे Besan and Rose Leaves Face Pack Benefits in Hindi
1. एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करे (Besan and Rose Fack Pack Slow Down Aging in Hindi)
बेसन और गुलाब की पत्तियों को एकसाथ इसका फेस पैक बनाकर लगाना एजिंग के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे लगाने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं साथ ही त्वचा पर कसाव भी आता है। इसे लगाने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं, जिससे आप ज्यादा उम्र के होकर भी कम के लगते हैं।
2. त्वचा पर लाए निखार (Besan and Rose Fack Pack for Glowing Skin in Hindi)
त्वचा पर निखार लाने के लिए आप बेसन और गुलाब की पत्तियों से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी गुण त्वचा के दाग-धब्बे कम करने के साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी कम करने का काम करते हैं। इसे लगाने से त्वचा अंदरूनी तौर पर साफ होती है और त्वचा पर निखार आता है।
3. ऑयली स्किन से दिलाए राहत (Besan and Rose Fack Pack for Oily Skin in Hindi)
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस फेस पैक को ट्राई करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। गुलाब और बेसन का पैक त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल (Besan and Rose for Oily Skin) सोखने में मदद करता है। यह त्वचा के पीएच लेवल को मैनेज करके त्वचा पर जमे अतिरिक्त ऑयल को निकालने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें - डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए बनाएं हल्दी, योगर्ट और शहद का ये खास फेस मास्क
गुलाब और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Besan and Rose Fack Pack in Hindi)
- त्वचा पर गुलाब और बेसन का फेस पैक लगाने के लिए आपको गुलाब की पत्तियों को अच्छे से ग्राइंड करके पाउडर बना लेना है। (How to Apply Besan and Rose Water Face Pack)
- अब जरूरत के हिसाब से बेसन और गुलाब का पाउडर लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर दें और गुलाब का जल मिलाएं।
- अब आपको इसका एक पेस्ट बनाकर हल्के हाथों से त्वचा पर लगाना है।
- इसके लिए आपको फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखना है।
- सूखने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को आप हफ्ते में एक से दो बार तक लगा सकते हैं।