Rose Water Face Packs for Summer Skin Care in Hindi: गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर, मॉइश्चराइजर या फिर क्लींजर के रूप में किया जा सकता है। मार्केट में कई कंपनियों के गुलाब जल उपलब्ध हैं। वहीं, कुछ लोग घर पर ही गुलाब के फूलों से, गुलाब जल बना लेते हैं। गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इससे त्वचा की जलन और रेडनेस भी शांत होती है। गुलाब जल, गर्मियों में होने वाले मुंहासों और लालिमा को दूर करने में मदद करता है। इसलिए आप भी गर्मियों में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल लगाना काफी लाभकारी हो सकता है। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल से जानते हैं कि गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल के कौन-से फेस पैक लगाएं?
गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल फेस पैक- Types of Rose Water Face Packs for Summer Skin Care in Hindi
1. गुलाब जल और कच्चा दूध
गुलाब जल और कच्चा दूध, त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। आप गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल और कच्चे दूध का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप कच्चा दूध लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई कर लें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा पर निखार आएगा और स्किन हाइड्रेटेड बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो
2. गुलाब जल और चंदन पाउडर
गर्मियों में आप गुलाब जल और चंदन पाउडर को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको बता दें कि चंदन पाउडर की तासीर ठंडी होती है। इसलिए, गर्मियों में इसका फेस पैक लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगा लें। गुलाब जल और चंदन पाउडर, त्वचा की रेडनेस और कई अन्य तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
3. गुलाब जल और संतरे के छिलकों का पाउडर
आप चेहरे पर गुलाब जल और संतरे के छिलकों का पाउडर मिक्स करके भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलकों का पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर चेहरे पर अप्लाई कर लें। संतरे के छिलकों का पाउडर आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं। यह फेस पैक डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।
इसे भी पढ़ें- गुलाब जल के साथ मिलाकर न लगाएं त्वचा पर ये 3 चीजें, स्किन हो सकती है डैमेज
4. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों में गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। मुल्तानी मिट्टी, गर्मियों में होने वाली चिपचिपाहट को भी दूर करती है। वहीं, गुलाब जल स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखता है। गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी, स्किन के डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव कर सकते हैं।