Expert

गुलाब जल के साथ मिलाकर न लगाएं त्वचा पर ये 3 चीजें, स्किन हो सकती है डैमेज

Rose Water For Skin: लोग अपने चेहरे पर गुलाब जल को क्लींजर, टोनर या फेस पैक के रूप में लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब जल के साथ मिलाकर न लगाएं त्वचा पर ये 3 चीजें, स्किन हो सकती है डैमेज


गुलाब जल का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता है। कुछ लोग गुलाब जल को अपने फेस पैक में मिलाकर लगाते हैं। कुछ गुलाब जल को स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ लोग गुलाब जल को रात में चेहरे पर लगाकर सोना पसंद करते हैं। गुलाब जल मेरा भी पर्सनल फेवरेट है। मैं ऑफिस से आने के बाद मेकअप रिमूवर की तरह गुलाब जल का इस्तेमाल करती हूं। गुलाब में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल्स और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं जिसके कारण यह स्किन को फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाती है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर इन चीजों को गुलाब जल में मिलाकर लगाया जाए तो यह स्किन को सुंदर बनाने की बजाय बदसूरत बना सकती है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के सीके बिरला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट सीमा ओबेरॉय से बात की।

इसे भी पढ़ेंः ढीली पड़ रही है चेहरे की त्वचा तो आज ही चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, स्किन बनेगी टाइट

गुलाब जल के साथ क्या मिलाकर नहीं लगाना चाहिए? | what not to mix with rose water for skin in Hindi

1. नींबू का रस

ऑयली स्किन की प्रॉब्लम से जूझ रहे लोग अक्सर बेसन, गुलाब जल और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर लगाते हैं। लेकिन ये कॉम्बिनेशन स्किन के लिए नुकसानदायक साबित होता है। दरअसल, नींबू में विटामिन सी पाया जाता है। जब विटामिन सी गुलाब जल के साथ मिलता है तो केमिकल रिएक्शन क्रिएट होता है। जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में गुलाब जल के साथ नींबू का रस मिलाने से त्वचा पर उम्र से पहले झुर्रियां और झाइयां भी हो सकती हैं।

2. फेस ऑयल

आजकल बाजार में कई तरह के फेस ऑयल मौजूद हैं। फेस ऑयल स्किन के दाग-धब्बों को दूर करते हैं, लेकिन जब इसे गुलाब जल से मिलाते हैं तो यह स्किन को खराब कर सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब जल वाटर बेस्ड होता है इसलिए यह फेस ऑयल के साथ अच्छी तरह मिक्स नहीं होता है। इसकी वजह से स्किन ज्यादा ऑयली हो सकती है। फेस ऑयल और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा पर लगाने से खुजली और एक्ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

what-not-to-mix-with-rose-water-for-skin-ins

इसे भी पढ़ेंः सोने से पहले नाभि में डाले गुलाब जल, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

3. बेकिंग सोडा

गुलाब जल एंटी-बैक्टीरियल होता है। वहीं, बेकिंग सोडा को एक नेचुरल एंटीसेप्टिक के रूप में जाना जाता है। अगर आप त्वचा पर गुलाब जल और बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाते हैं तो यह स्किन के पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकता है। इसकी वजह से स्किन ड्राई और सेंसेटिव हो सकती है। कुछ मामलों में बेकिंग सोडा और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन पर रैशेज की समस्या भी हो सकती है।

इन 3 चीजों के अलावा गुलाब जल को विनेगर, क्ले और विच हेजल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से भी स्किन खराब हो सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो गुलाबजल या किसी भी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लेना चाहिए। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है या उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद किसी तरह की समस्या आती है तो डॉक्टर से बात करनी चाहिए। 

Read Next

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए लगाएं मूंग दाल से बना उबटन, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer