Expert

क्या सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है? एक्सपर्ट से जानें

Rose Water Benefits for Skin in Hindi: गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आप इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन क्या सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है? आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है? एक्सपर्ट से जानें

Is It Good to Apply Rose Water on Face in Winters in Hindi: गुलाब जल स्किन के लिए बेहद अच्छा होता है। गुलाब जल लगाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइजर होती है। यह त्वचा के मुंहासों को भी कम करने में मदद करता है। वैसे तो चेहरे पर गुलाब जल किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है। लेकिन सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में अक्सर लोग गुलाब जल लगाना पसंद करते हैं। लेकिन, क्या वाकई सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है?

क्या सर्दियों में गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है?- Is It Beneficial to Apply Rose Water on Face in Winters in Hindi

फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं, “जी हां, सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है। गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है। आप सर्दियों में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल लगाने स्किन डल और बेजान होने से भी बचती है। आप सर्दियों में रोज सुबह या रात को गुलाब जल लगा सकते हैं। सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए रातभर गुलाब जल लगाकर रखना बेहद फायदेमंद होता है।"

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे पर जरूर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का मिश्रण, दूर होंगी कई समस्याएं

rose-water-for-winters-inside

सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे- Rose Water Benefits for Face in Winters in Hindi

  • सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
  • गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है।
  • चेहरे पर गुलाब जल लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है।
  • गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।
  • गुलाब जल त्वचा की जलन और सूजन को भी शांत करने में मदद करता है।
  • सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मुंहासों की समस्या से भी राहत मिलती है।
  • गुलाब जल त्वचा की चमक बढ़ाता है। इससे गुलाब निखार आता है।

rose-water-for-winters-inside4

सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Rose Water on Face in Winters in Hindi

  • इसके लिए आप गुलाब जल लें। आप चाहें तो घर पर गुलाब जल बना सकते हैं।
  • अब कॉटन पैड की मदद से पूरे चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।
  • आप गुलाब जल रातभर लगाकर छोड़ सकते हैं।
  • आप चाहें तो गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकते हैं।
  • सर्दियों में गुलाब जल का फेस पैक लगाना भी फायदेमंद होता है।

आप भी सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट बनाता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करवाएं।

 

Read Next

क्या आपको भी दाढ़ी में हो जाती है रूसी? लगाएं नारियल तेल, दिखेगा असर

Disclaimer