Doctor Verified

क्या रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं? मानें एक्सपर्ट की सलाह

Is It Safe To Put Rose Water On Your Face At Night In Hindi: रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं। लेकिन, आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना है और स्किन से जुड़ी समस्या हो, तो उस ओर ध्यान देना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं? मानें एक्सपर्ट की सलाह


Is It Good To Apply Rose Water On Face Overnight In Hindi: नवरात्र चल रहे हैं और आज से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है। सबके मन में अलग किस्म का हर्षोल्लास है। इन दिनों हर महिला के चेहरे पर अलग ही रौनक रहती है। हालांकि, इसकी वजह पूजा और नवरात्रों की खुशी होती है। लेकिन, हम इस बात की भी अनदेखी नहीं कर सकते हैं कि इन दिनों हर महिला अलग किस्म से चेहरे की क्लीनिंग करती हैं और तरह-तरह के घरेलू उपाय भी अपनाती हैं। इससे चेहरे का निखार बढ़ता है और चेहरे की चमक भी अलग ही नजर आती है। कई महिलाएं इन दिनों बेसन का उबटन, मुल्तानी मिट्टी आदि लगाना पसंद करती हैं। कुछ महिलाएं रात भर के लिए अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाकर छोड़ देती हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो रात भर के लिए स्किन पर कोई भी चीज लगाकर छोड़ना रिस्की हो सकता है। इसके लिए आपको अपना स्किन टाइप और प्रोडक्ट की बारीक जानकारी होनी चाहिए। तो ऐसे में हमारे लिए यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि क्या रात भर के लिए चेहरे पर रोज वाटर यानी गुलाब जल लगाकर छोड़ सकते हैं? इस बारे में हमने नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की।

क्या रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं?

आमतौर पर महिलाएं गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाती हैं। इस तरह के उबटन या घर में बने मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट में चेहरे को सादे पानी से धो लेती हैं। इसी से चेहरे पर काफी निखार आ जाता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या रात भर के लिए चेहरे पर गुलाब जल को लगाकर छोड़ा जा सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। विशेषज्ञों का कहना है, ‘सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाकर छोड़ने में कोई बुराई नहीं है। हां, इसकी कितनी मात्रा अपने फेस पर अप्लाई करनी चाहिए, इसको लेकर कॉन्शस होना आवश्यक है। वहीं, यह भी ध्यान रखना चाहिए अगर स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है, तो चेहरे पर गुलाब जल लगाने से बचना चाहिए। अगर लगाना ही जरूरी हो, तो एक्सपर्ट से सलाह लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

रातभर के लिए चेहरे पर रोज वाटर कैसे लगाएं?

Is It Good To Apply Rose Water On Face Overnight

  • अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर रोज वाटर लगा रहे हैं, तो इसकी लाइट लेयर लगाएं। ज्यादा मात्रा में गुलाब जल लेने से चेहरा ग्रीसी हो सकता है। यह सही नहीं है।
  • रोज वाटर के साथ एलोवेरा मिक्स करके अप्लाई करें। इससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और डलनेस भी कम होती है। वहीं, रोज वाटर और एलोवेरा की मदद से स्किन की चमक बरकरार रहती है।
  • रोज वाटर को माइस्चराइजर के साथ मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे चेहरा सॉफ्ट होता है और स्किन नॉरिश भी होती है।
  • अगर आपको चेहरे पर सूजन और पफिनेस की समस्या है, तो इस कंडीशन में आप खीरे का रस और गुलाब जल को मिक्स करके रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या रातभर के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer