Doctor Verified

क्या रातभर चेहरे पर मलाई लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको मलाई से एलर्जी नहीं है, तो इसे चेहरे पर लगाकर रात भर सोने में कोई हर्ज नहीं है। इससे स्किन का नेचुरल ग्लो बढ़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रातभर चेहरे पर मलाई लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें


Is It Good To Apply Malai On Face Overnight In Hindi: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे यह न पता हो कि चेहरे पर मलाई लगाना फायदेमंद होता है। मलाई का इस्तेमाल करने से चेहरा मॉइस्चर होता है, एक्सफोलिएट होती है और चेहरे की ब्राइटनेस भी बढ़ती है। यहां तक कि जो लोग नियमित रूप से मलाई लगाते हैं, उनकी एजिंग प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि मलाई लगाने से स्किन का नेचुरल ग्लो बना रहता है। मलाई का इस्तेमाल तरह-तरह से किया जा सकता है। लेकिन, कुछ लोग मलाई को रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ देते हैं। सवाल ये उठता है कि क्या वाकई चेहरे पर रात भर के लिए मलाई लगाकार छोड़ी जा सकती है? कहीं इसका कोई निगेटिव (Face Par Malai Lagane Se Kya Hota Hai) असर तो नहीं पड़ता है? इस बारे में हमने नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की।

क्या रातभर चेहरे पर मलाई लगाकर सोना सही है?- Is It Safe To Apply Malai On Face Overnight In Hindi

Is It Safe To Apply Malai On Face Overnight In Hindi

जैसा कि आपको पता है कि मलाई लगाने स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ऐसे में इसे लगाने के कई तरीके अपनाए जाते हैं। लेकिन, इससे पहले कि हम जानें कि चेहरे पर किस तरह मलाई लगाना फायदमेंद होता है? यह जान लेना आवश्यक है कि क्या वाकई रात भर चेहरे पर मलाई लगाकर सोनता सही होता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि हां, आप रात भर के लिए चेहरे पर मलाई लगाकर छोड़ सकते हैं। इसक कोई निगेटिव असर स्किन पर नहीं पड़ता है। हां, अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो बेहतर होगा कि इसे अपनी स्किन पर अप्लाई न करें। आपको बता दें कि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, एक्सट्रा सीबम की वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में अगर चेहरे पर स्किन पर मलाई अप्लाई की जाए, तो स्किन पर निगेटिव असर पड़ सकता है। ऐसे में, स्किन पर मलाई अप्लाई करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: क्या रातभर चेहरे पर हल्दी लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

चेहरे पर मलाई कैसे लगाएं- How To Apply Malai On Face Overnight In Hindi

  • मलाई लगाने से पहले फेस को अच्छी तरह से साफ कर लें
  • अब अपनी हथेली पर थोड़ी सी मलाई ले लें
  • दोनों हाथों की मदद से इसे अपनी गाल पर लगाएं
  • मलाई को सर्कुलर मोशन में उंगली की मदद से रब करें
  • जिन जगहों पर ड्राई पैचेस हैं, वहां अधिक मलाई अप्लाई करें
  • अगली सुबह चेहरे पर ठंडे पानी से धो लें

इसे भी पढ़ें: क्या रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं? मानें एक्सपर्ट की सलाह

स्किन पर मलाई लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Malai On Face Overnight In Hindi

  • अगर आप रेगुलर अपनी स्किन पर मलाई अप्लाई करती हैं, तो इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है। इससे स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज बनी रहती है, जिससे स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।
  • मलाई की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। मलाई लगाकर चेहरे को अच्छी तरह रब किया जाए, तो इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं। इससे स्किन में नई ताजगी भरती है।
  • मलाई को लगाने से चेहरे के रिंकल्स और झाइयां कम होती हैं। यहां तक कि एजिंग प्रोसेस भी धीमी हो जाती है। असल में, मलाई में फैट और प्रोटीन होता है, जो फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या रातभर चेहरे पर चंदन पाउडर लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer