रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं मलाई, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Malai On Face At Night In Hindi: रोज रात को चेहरे पर रात मलाई लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से कई लाभ मिलेंगे।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 27, 2023 19:01 IST
रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं मलाई, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Malai On Face At Night In Hindi: दूध पीना जितना सेहत के लिए लाभकारी होता है, उतना ही इसकी मलाई त्वचा के लिए होती है। दूध की मलाई हेल्दी फैट्स और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होती है। इसमें इसमें प्रोटीन, कई विटामिन और लैक्टिक एसिड भी मौजूद होता है, जो त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। अगर आप रात में रोज मलाई लगाएं और इसे रातभर के लिए त्वचा पर लगाकर छोड़ दें, तो इससे  त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने और उनसे बचाव में भी मदद मिल सकती है। लेकिन चेहरे पर रात में मलाई कैसे लगाएं और इसे लगाने का सही तरीका क्या है? इसको लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। इस लेख में हम आपको रात में चेहरे पर मलाई लगाने के लिए फायदे और इसे चेहरे पर लगाने का सही तरीका बता रहे हैं।

रात में चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे- Benefits Of Malai On Face At Night In Hindi

1. त्वचा को रखे हाइड्रेट

अगर आप नियमित चेहरे पर मलाई लगाते हैं, तो यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर साबित हो सकता है। यह बाजार में मौजूद केमिकल से भरपूर मॉइश्चराइजर से कहीं अधिक लाभकारी है। यह त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करती है और त्वचा को हाइड्रेट रखती है। इस तरह यह ड्राई स्किन से बचाव और इसके उपचार में भी मदद करती है।

Benefits Of Malai On Face At Night In Hindi

2. त्वचा को करे डिटॉक्स

चेहरे पर मलाई लगाकर कुछ मिनट मसाज करने से त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। यह एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में काम करती है। इसकी मदद से त्वचा की डेड स्किन, रोम छिद्रों में जमा गंदगी और त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को साफ करने और कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

3. त्वचा को में लाए चमक

नियमित चेहरे पर मलाई लगाने से त्वचा में हाइड्रेशन को बढ़ावा देने में तो मदद मिलती है। इसके अलावा, यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में भी मदद करती है। यह त्वचे के लिए एक नैचुरल फेस सीरम का रूप में भी काम करती है।

इसे भी पढें: दाग-धब्बे हटाने के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं मलाई, त्वचा में आएगा नैचुरल ग्लो

4. एलर्जी को करे दूर

अगर आपके चेहरे पर खुजली, चकत्ते या दाने जैसी एलर्जी है, तो रात में चेहरे पर मलाई लगाकर सोने से इससे राहत पाने में बहुत मदद मिलेगी। यह कील-मुहांसों को ठीक करने में भी मदद करती है।

5. त्वचा में लाए ग्लो

मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है। यह त्वचा के कालेपन और टैनिंग को दूर करने में भी मदद करती है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करती है और एक समान करती है। नियमित मलाई लगाने से आपको साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद मिल सकती है।

6. एजिंग के लक्षण करे कम

मलाई त्वचा के लिए एक बेहतरीन फेस मास्क के रूप में भी काम करती है। यह त्वचा में कसाव लाती है, साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम करती है। यह आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद करती है।

इसे भी पढें: आंखों पर बर्फ रगड़ने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इससे मिलने वाले फायदे

रात में मलाई को चेहरे पर कैसे लगाएं- How to apply malai on face at night in hindi

सबसे पहले अपने चेहरा धो लें और तौलिये से थपथपाकर सुखा लें। अब एक कटोरी में एक चम्मच दूध की मलाई और गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और चेहरे की 4-5 मिनट मसाज करें। उसके बाद इसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें।

All Image Source: Freepik

Disclaimer