पुदीने की पत्तियों से घर पर करें फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो

Mint Leaves Facial Steps : पुदीने के पत्तियों के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पुदीने की पत्तियों से घर पर करें फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो

Mint Leaves Facial Steps : गर्मियों में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। धूप की हानिकारक किरणें, प्रदूषण, पसीना और हीट वेब की वजह से चेहरे की रंगत खराब हो जाती है। इस मौसम में कई बार ज्यादा समय घर से बाहर बिताने की वजह से चेहरे पर धूल की एक परत जम जाती है, जिसकी वजह से पिंपल्स, एक्ने और चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। इस तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं, हजारों रुपये के फेशियल करवाते हैं। पार्लर में किए जाने वाले स्किन फेशियल कुछ लोगों को सूट करते हैं, तो कुछ लोगों पर इनका साइड इफेक्ट देखने को मिलता है। इसलिए जरूरी है कुछ नैचुरल चीजों को स्किन पर लगाया जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पुदीने की पत्तियों से फेशियल करने के तरीके के बारे में। गर्मियों में पुदीने के पत्तों से फेशियल करने से न सिर्फ त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सन टैन को भी हटाने में मदद करेगा।

पुदीने की पत्तियों से फेशियल कैसे करें- Steps To Do Mint Leaves Facial At Home

स्टेप 1 - पुदीने की पत्तियों से करें क्लीनअप - Watermelon Clean up

सामग्री

  • पुदीने की पत्तियां - 15 से 20
  • गुलाब जल - 2 चम्मच
  • नींबू का रस - 1 छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 1 छोटा चम्मच
  • कोकोनट वॉटर - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में 1 गिलास पानी लें और इसमें पुदीने की पत्तियां उबाल लें।
  • पुदीने के पानी को एक छानकर अलग कर लें।
  • अब इसमें गुलाब जल, नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद मिश्रण में कोकोनट वॉटर अच्छे से मिलाएं।
  • आपका पुदीने के पत्तों का क्लींजर तैयार हो चुका है।
  • अब कॉटन की मदद से इस क्लींजर से चेहरे को सही तरीके से क्लीन करें।

Mint Leaves Facial Steps in Hindi

स्टेप 2 - पुदीने की पत्तियों का फेस स्क्रब - Watermelon Face Scrub

सामग्री

  • पुदीने का पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में पुदीने का पाउडर और शहद को मिलाएं।
  • एक स्मूथ पेस्ट तैयार होने के बाद उसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

स्टेप 3 - पुदीने की पत्तियों की मसाज क्रीम- Watermelon Face Massage Cream

सामग्री

  • पुदीने की पत्तियां - 20 से 25 पीस
  • दूध की मलाई - 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस - 1 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पुदीने की पत्तियों का रस एक कटोरी में निकाल लें।
  • पुदीने के रस में दूध की ताजा मलाई को अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण में नींबू का रस डालें।
  • जब सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे एयर टाइट कंटेंनर में स्टोर करें।
  • आपका पुदीने का मॉइश्चराइजर तैयार हो चुका है।
  • इस क्रीम से चेहरे की 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
  • इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर अच्छे से सूखाएं।

स्टेप 4 - पुदीना और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक - Mint and Multani Mitti Face Pack

सामग्री

  • पुदीने की पत्तियां - 5 से 10 पीस
  • मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच
  • दही - 2 से 3 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें।
  • इस पेस्ट में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट में शहद और दही को मिलाकर पैक तैयार करें।
  • अब चेहरे और गर्दन पर इस फेस पैक को लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे से फेस पैक को धो लें।
  • फेस पैक को क्लीन करने के बाद चेहरे पर सीरम लगाएं।

पुदीना फेशियल के फायदे - Benefits of Mint Facial

पुदीने का फेशियल करने त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है।

यह त्वचा का चिपचिपापन खत्म कर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

इस फेशियल का इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक मिलती है।

पुदीने के फेशियल से चेहरे के दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।

नोट : गर्मियों के मौसम में किसी भी चीज से घर पर फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको त्वचा पर खुजली, जलन और रैशेज जैसी समस्या होती है, तो इसे न करें।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए कैसे करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

Disclaimer