टैनिंग दूर करने के लिए इन तरीकों से चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध, चेहरे पर आएगा ग्लो

How to Use Raw Milk to Remove Sun Tan: कच्चे दूध के पोषक तत्व डेड सेल्स को हटाकर टैनिंग से छुटकारा दिलाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग दूर करने के लिए इन तरीकों से चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध, चेहरे पर आएगा ग्लो


Raw Milk to Remove Sun Tan : गर्मी में स्किन को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। तेज धूप, लू और सूरज की हानिकारक यूवी किरणों की वजह से स्किन को काफी नुकसान होता है। इस दौरान सनबर्न, त्वचा की रंगत का डार्क होना, हीट स्ट्रोक की वजह से चेहरे पर रैशेज होना आम है। गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम में से एक है टैनिंग।  इसके लिए लोग कई तरह के सीरम, सनस्क्रीम और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन धूप अपना असर दिखाती ही है और स्किन टैन हो जाती है। सन टैन से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के फेशियल, स्क्रब और बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि हर बार इस तरह की चीजें स्किन पर अपना असर नहीं दिखाती है और टैन ज्यों का त्यों चेहरे पर बना रहता है। गर्मी के इस मौसम में अगर आप भी सन टैनिंग की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं, तो कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। आइए जानते हैं सन टैन को हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय

How-to-Use-Raw-Milk-to-Remove-Sun-Tan-t

सन टैन के लिए कैसे इस्तेमाल करें दूध? - How to Use Raw Milk to Remove Sun Tan

इसके लिए एक बाउल में 2 से 3 चम्मच दूध को लें। अब एक कॉटन बॉल को दूध में भिगो दें। इस कॉटन बॉल से चेहरे और गले के हिस्से को क्लीन करें। अब 10 मिनट तक दूध को चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें। जब चेहरे पर कच्चा दूध सूखने लगे, तो इसे पानी से धो लें। सन टैन के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं। इसके अलावा आप टैनिंग के लिए कच्चे दूध को नीचे दिए गए तरीकों से भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।

कच्चा दूध और चावल के आटे का फेस पैक - Raw Milk and Rice Flour Face Pack

  • गर्मी में त्वचा की रंगत को सुधारने, पिंपल्स, एक्ने मास्क के साथ टैनिंग को बॉय-बॉय कहने के लिए यह फेस पैक बेस्ट है।
  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा लें।
  • इस आटे में 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
  • इन दोनों चीजों को एक अच्छे पेस्ट की तरह तैयार करें।
  • अब चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें और पेस्ट लगाएं।
  • इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें।
  • जब दूध और चावल के आटे का फेस पैक सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें। टैनिंग हटाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, झुर्रियों और झाइयों से मिलेगा छुटकारा

How-to-Use-Raw-Milk-to-Remove-Sun-Tan-t

कच्चा दूध और शहद - Raw Milk and Honey Face Mask

  • टैनिंग के लिए कच्चे दूध में शहद मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए एक बाउल में 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध लें।
  • इस दूध में 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिलाएं।
  • इससे चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।
  • 2 से 5 मिनट तक इससे चेहरे की मसाज करने के बाद इसे छोड़ दें।
  • थोड़ी देर के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • आप शहद और कच्चे दूध का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer